Raja Bhaiya : बाहुबली नेता राजा भैया के खिलाफ केस दर्ज, पत्नी ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
Raja Bhaiya : उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता राजा भैया के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज किया गया है. उनपर पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
By Amitabh Kumar | March 9, 2025 11:08 AM
Raja Bhaiya : उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उनके खिलाफ पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. उनकी शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है.
राजा भैया से अलग रह रहीं हैं पत्नी भानवी कुमारी सिंह
राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, जो काफी समय से अपने पति से अलग दिल्ली में रह रही हैं. सिंह की ओर से दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी गई. इसमें उन्होंने अपने पति रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ शारीरिक और मानसिक क्रूरता का आरोप लगाया.
राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक का केस चल रहा है. कुछ दिन पहले भानवी ने तलाक मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. इसमें उन्होंने पति (राजा भैया) पर शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.