Food Poisoning: मथुरा में जन्माष्टमी का प्रसाद खाने से दर्जनों लोग बीमार, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जन्माष्टमी के दिन कुट्टू के आटे का प्रसाद खाने से दर्जनों लोग बीमार हो गए हैं. अब तक करीब 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
By Kushal Singh | August 27, 2024 12:14 PM
Food Poisoning: मथुरा में फरह थाना क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कूटू के आटे से बनी पकौड़ी खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. एक साथ इतनी लोगों की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें आनन-फानन में इलाज अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन लोगों का उपचार चल रहा है और प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी 6 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. हालत ज्यादा खराब होने पर 6 लोगों को आगरा एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसके अतरिक्त 15 लोगों को जिला अस्पताल में और 11 लोगों का सैया अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कुट्टू के आटे की खराब गुणवत्ता को माना जा रहा है वजह
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के परखम, बरोदा, मिर्जापुर और मखदूम खैरट आदि गांव में कट्टू के खराब आटे से बने लड्डू खाने से ये लोग बीमार हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांववालों का कहना है कि इलाके में कुछ दुकानें हैं, जहां से व्रतियों ने कुट्टू का आटा खरीदा गया था. अब ऐसा माना जा रहा है कि आटा की खराब गुणवत्ता के चलते ये हादसा हुआ है. कुछ स्थानीय लोगों ने आटे में कोई जहरीला पदार्थ मिला होने की संभावना भी जताई है. इस घटना के बाद गांववालों में आक्रोश है उन्होंने मांग की है कि इन दुकानों के खिलाफ अभियान चलाकर इनके सामान के गुणवत्ता की जांच हो.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.