प्रतिबंधित मांस का शक, भीड़ ने ट्रक में लगाई आग, पुलिस खड़ी देखती रह गई, देखें वीडियो

Ghaziabad News: भीड़ ने ट्रक चालक और क्लीनर के साथ मारपीट की और ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद ट्रक में आग लगाने की कोशिश की गई.

By Shashank Baranwal | June 4, 2025 10:37 AM
an image

Ghaziabad News: गाजियाबाद के भोजपुर-पिलखुवा मार्ग स्थित अमराला गांव के पास मंगलवार देर रात तनाव फैल गया. दरअसल, हिन्दू संगठनों और ग्रामीणों ने मांस से भरे एक ट्रक को रोका. इस दौरान प्रतिबंधित पशु का मांस होने का आरोप लगाकर लोगों ने हंगामा किया, ट्रक में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। ट्रक चालक और क्लीनर के साथ भी मारपीट की गई. हालात बेकाबू होते देख कई थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गई.

सूचना पर पहुंचे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता

हिन्दू युवा वाहिनी के वरिष्ठ नेता नीरज शर्मा और बजरंग दल नेता मधुर नेहरा ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 9 बजे उन्हें सूचना मिली कि पिलखुवा की ओर से प्रतिबंधित मांस से भरा ट्रक आ रहा है. सूचना के बाद अमराला गांव के पास हिन्दू संगठनों और ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया. ट्रक में मांस की बड़ी मात्रा देख लोग भड़क उठे.

यह भी पढ़ें- IRS अफसर अमित निगम की बढ़ीं मुश्किलें, 14 बेनामी संपत्तियां अटैच

यह भी पढ़ें- 40 मिनट में पूरा होगा लखनऊ-कानपुर का सफर, दोनों शहरों के बीच जल्द दौड़ेगी रैपिड रेल

भीड़ का फूटा गुस्सा, की आगजनी

भीड़ ने ट्रक चालक और क्लीनर के साथ मारपीट की और ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद ट्रक में आग लगाने की कोशिश की गई. पुलिस ने शुरुआती प्रयास में ट्रक को जलने से बचा लिया, लेकिन बाद में भीड़ ने फिर आग लगा दी, जिससे ट्रक जलकर खाक हो गया. मौके पर जेसीबी से मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई और फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

रोड जाम, धरने पर बैठे लोग

घटना के विरोध में लोगों ने पिलखुवा मार्ग को जाम कर दिया और धरना शुरू कर दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी और एनकाउंटर की मांग को लेकर भीड़ अड़ी रही. हंगामे की सूचना पर एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय समेत मोदीनगर व निवाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें- UP Weather: 60 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, तेज आंधी और बारिश की चेतावनी

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि ट्रक में मिले मांस का सैंपल पशु चिकित्सक के जरिए जांच के लिए भेजा गया है. अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version