गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर:पुलिस विभाग के कर्मचारी ने तू तड़ाक किया तो होगी कारवाई

गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अपने नए अंदाज से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनते नज़र आ रहे हैं.रविंदर गौर ने गाजियाबाद के सभी थानों और चौकि को सख्त कानून का पाठ पढ़ाते नजर आ रहे हैं जिनमें उन्होंने कहा है कि कोई भी पुलिस कर्मचारी तू तड़ाक करके बात करते नहीं नज़र आना चाहिए अगर किसी की भी ऐसी शिकायत आती है तो उनके खिलाफ विभागीय करवाई करूंगा.

By Abhishek Singh | April 29, 2025 5:32 PM
an image

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने एक अहम और सराहनीय निर्णय लिया है.उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब पुलिसकर्मी आम जनता से बातचीत के दौरान ‘तू’ या ‘तुम’ जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग नहीं करेंगे, बल्कि सभी से सम्मानपूर्वक ‘आप’ कहकर ही संवाद करेंगे.

कमिश्नर का कहना है कि यह बदलाव पुलिस और आम जनता के बीच आपसी विश्वास, सम्मान और सहयोग को मजबूत करेगा. उनके अनुसार, भाषा का असर सीधा मनोविज्ञान पर पड़ता है, और पुलिस यदि सम्मानजनक भाषा का प्रयोग करे तो जनता का भरोसा भी उसी अनुपात में बढ़ेगा.यह निर्णय न केवल पुलिस की कार्यशैली में संवेदनशीलता लाएगा, बल्कि गाजियाबाद पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हो सकता है.इस फैसले को शहरवासियों और सामाजिक संगठनों ने भी खूब सराहा है.

थानों में फरियादियों के लिए हो उचित व्यवस्था

पुलिस आयुक्त ने सभी थाने-चौकियों में फरियादियों के बैठने के लिए कुर्सियों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. आगंतुकों के लिए गर्मी को देखते शीतल जल और बच्चों के लिए टॉफी-चॉकलेट की व्यवस्था करने के लिए कहा है. किसी भी थाने-चौकी के गेट से किसी व्यक्ति के साथ अनुचित व्यवहार न किया जाए और न तो उन्हें भगाया जाए.उनके लिए सहयोगात्मक रवैया अपनाया जाएगा और हर संभव मदद किया जाए.कोई भी अपराधी थाना कार्यालय में नहीं बैठेगा. हर अपराधी को हवालात में बैठाया जाएगा.

अभद्रता के ऑडियो-वीडियो इन नंबर पर भेजे जा सकते हैं
●पुलिस आयुक्त – 9643322900
●अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, मुख्यालय – 9643323700
●अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, अपराध एवं कानून व्यवस्था -9643320500
●डीसीपी मुख्यालय -9643321010

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version