Gonda Encounter: 1 लाख के इनामी बदमाश का खात्मा, पुलिस एनकाउंटर में ढेर
Gonda Encounter: गिरफ्तारी के डर से बदमाश ने पुलिस की टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली SHO की बुलेट प्रूफ जैकेट पर जाकर लगी. इसी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश सोनू को मार गिराया.
By Shashank Baranwal | May 20, 2025 10:09 AM
Gonda Encounter: उत्तर प्रदेश की गोंडा पुलिस ने अपराध पर नकेल कसने के सिलसिले में बड़ी सफलता हासिल की है. सोमवार देर रात 1 लाख के इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी को एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर कर दिया. दरअसल, अपराधी को लेकर मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन गिरफ्तारी के डर से बदमाश ने पुलिस की टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली SHO की बुलेट प्रूफ जैकेट पर जाकर लगी. इसी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश सोनू को मार गिराया.
बदमाश पर दर्ज थे 40 मुकदमे
पुलिस और एसओजी की टीम से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से जब सोनू उर्फ भुर्रे पासी जमीन पर गिर गया, तो पुलिस ने बदमाश को नजदीकी अस्पताल ले गए. इस दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक 1 लाख के इनामी बदमाश के खिलाफ 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या, अपहरण और लूट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं.
दरअसल, इनामी बदमाश सोनू उर्फ ने 24 अप्रैल को गोंडा के बेगमगंज इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान उसने एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के बाद से पुलिस बदमाश के तलाश में जुट गई थी. आरोपी को पकड़ने के लिए खूफिया तंत्र बिछाया गया था. इसी बीच बीती रात मुखबिर से सूचना बेगमगंज थाना इलाके में पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई. लेकिन सोनू पुलिस पर गोलियां बरसाने लगा. इस दौरान मुठभेड़ में उस पर गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से कारतूस और तमंचा बरामद किया है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.