“जिसे दिल दिया, उसी ने गला काटा… और फिर थाने पहुंच कर जो कहा, वो रोंगटे खड़े कर देगा!”

Gorakhpur Murder News: सहजनवा के पिपरा वार्ड में एक युवक ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान नेहा शर्मा (25) के रूप में हुई है. वारदात के बाद पति थाने पहुंचा, मगर पुलिस चुप है. कमरे में खून और गायब कपड़े देख लोग दहल उठे.

By Abhishek Singh | June 4, 2025 3:19 PM
an image

Gorakhpur Murder News: गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. वार्ड नंबर नौ पिपरा में किराए के मकान में रह रही एक नवविवाहिता की उसके ही पति ने गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका की पहचान 25 वर्षीय नेहा शर्मा पत्नी अंगद शर्मा, निवासी बाहीलपार, के रूप में हुई है.

चीख सुन दौड़े लोग, सामने था खून से लथपथ खौफनाक मंजर

बुधवार सुबह करीब छह बजे मोहल्ले में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब आसपास के लोगों ने तेज़ चीखने की आवाज सुनी. जब वे ऊपर कमरे पर पहुंचे, तो सामने खून से लथपथ नेहा की लाश पड़ी थी. उसका गला कटा हुआ था और कमर के नीचे कपड़े गायब थे. लाश के पास फैला खून दर्दनाक घटना की गवाही दे रहा था.

हत्या के बाद थाने पहुंचा पति, पुलिस कर रही इंकार

सूत्रों के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद पति अंगद शर्मा खुद थाने पहुंचा और हत्या की बात कबूल कर दी. हालांकि, पुलिस फिलहाल इस पर कुछ भी कहने से बच रही है. सहजनवा थाने के प्रभारी निरीक्षक महेश चौबे ने बताया कि जांच जारी है और मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

प्रेम कहानी का खौफनाक अंत

बताया जा रहा है कि अंगद और नेहा के बीच पहले प्रेम प्रसंग था. किसी कारणवश दोनों में अनबन हुई और नेहा ने थाने में अंगद के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन बाद में दोनों में सुलह हो गई और लगभग दो साल पहले थाने में ही दोनों की शादी कराई गई. शादी के बाद दोनों कुछ समय बाहर रहे और फिर दो महीने पहले सहजनवा नगर पंचायत क्षेत्र में बुद्धिराम के मकान में एक किराए का कमरा लेकर साथ रहने लगे.

कुछ दिन बाद अंगद कर्नाटक काम पर चला गया और नेहा अकेली रह गई. बीस दिन पहले वह वापस आया, लेकिन रिश्तों की दरार शायद गहराई ले चुकी थी, जिसका अंजाम बुधवार की सुबह सामने आया.

जांच में जुटी पुलिस, कई सवाल अनसुलझे

फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है – हत्या की वजह घरेलू विवाद है या कुछ और, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. कमरे की स्थिति और मृतका की हालत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच का इंतजार है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोरखपुर न्यूज़ (Gorakhpur News) , गोरखपुर हिंदी समाचार (Gorakhpur News in Hindi), ताज़ा गोरखपुर समाचार (Latest Gorakhpur Samachar), गोरखपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gorakhpur Politics News), गोरखपुर एजुकेशन न्यूज़ (Gorakhpur Education News), गोरखपुर मौसम न्यूज़ (Gorakhpur Weather News) और गोरखपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version