चीख सुन दौड़े लोग, सामने था खून से लथपथ खौफनाक मंजर
बुधवार सुबह करीब छह बजे मोहल्ले में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब आसपास के लोगों ने तेज़ चीखने की आवाज सुनी. जब वे ऊपर कमरे पर पहुंचे, तो सामने खून से लथपथ नेहा की लाश पड़ी थी. उसका गला कटा हुआ था और कमर के नीचे कपड़े गायब थे. लाश के पास फैला खून दर्दनाक घटना की गवाही दे रहा था.
हत्या के बाद थाने पहुंचा पति, पुलिस कर रही इंकार
सूत्रों के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद पति अंगद शर्मा खुद थाने पहुंचा और हत्या की बात कबूल कर दी. हालांकि, पुलिस फिलहाल इस पर कुछ भी कहने से बच रही है. सहजनवा थाने के प्रभारी निरीक्षक महेश चौबे ने बताया कि जांच जारी है और मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
प्रेम कहानी का खौफनाक अंत
बताया जा रहा है कि अंगद और नेहा के बीच पहले प्रेम प्रसंग था. किसी कारणवश दोनों में अनबन हुई और नेहा ने थाने में अंगद के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन बाद में दोनों में सुलह हो गई और लगभग दो साल पहले थाने में ही दोनों की शादी कराई गई. शादी के बाद दोनों कुछ समय बाहर रहे और फिर दो महीने पहले सहजनवा नगर पंचायत क्षेत्र में बुद्धिराम के मकान में एक किराए का कमरा लेकर साथ रहने लगे.
कुछ दिन बाद अंगद कर्नाटक काम पर चला गया और नेहा अकेली रह गई. बीस दिन पहले वह वापस आया, लेकिन रिश्तों की दरार शायद गहराई ले चुकी थी, जिसका अंजाम बुधवार की सुबह सामने आया.
जांच में जुटी पुलिस, कई सवाल अनसुलझे
फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है – हत्या की वजह घरेलू विवाद है या कुछ और, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. कमरे की स्थिति और मृतका की हालत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच का इंतजार है.