Gorakhpur News: पोखरी में उतराता मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

Gorakhpur News: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में पोखरी में एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2021 3:17 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कचहरी में एक पोखरी में युवक का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गोला थाना क्षेत्र के गांव ककड़ी में स्थिति भट्टे के पास एक पोखरे में 40 वर्षीय एक युवक की लाश पानी में उतरती मिली. सुबह ग्रामीण जब शौच को निकले तो लाश को देखकर उसकी सूचना गोला थाना इंचार्ज को दी. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव के शिनाख्त की कोशिश की जा रही, पर अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

थाना प्रभारी गोला का कहना है कि गांव वालों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे. जहां पोखरे में एक 40 वर्षीय युवक की लाश मिली है. युवक के गले पर चोट का निशान हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. शव की शिनाख्त कराई जा रही है. पर अभी तक कोई सामने नहीं आया है. गांव वालों का कहना है. कि कोई बाहरी व्यक्ति लग रहा है. शव 2 दिन पुराना लग रहा है.

मालूम हो कि कुछ दिन पहले भी दो लाशें गोला थाना क्षेत्र में मिल चुकी हैं. इनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. दोनों शव महिलाओं के थे. काफी दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लग पाया है. जो पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान भी छोड़ता है. गांव में शवों को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.

रिपोर्ट – अभिषेक पांडेय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोरखपुर न्यूज़ (Gorakhpur News) , गोरखपुर हिंदी समाचार (Gorakhpur News in Hindi), ताज़ा गोरखपुर समाचार (Latest Gorakhpur Samachar), गोरखपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gorakhpur Politics News), गोरखपुर एजुकेशन न्यूज़ (Gorakhpur Education News), गोरखपुर मौसम न्यूज़ (Gorakhpur Weather News) और गोरखपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version