जनता दर्शन में 150 लोगों की सुनीं समस्याएं, सीएम योगी बोले ‘हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार’

UP News: गोरखपुर प्रवास के दौरान सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन का आयोजन किया, जहां उन्होंने लगभग 150 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं.

By Shashank Baranwal | May 12, 2025 11:15 AM
an image

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन का आयोजन किया, जहां उन्होंने लगभग 150 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. समस्याएं सुनने के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए.

हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार

सीएम योगी ने स्पष्ट कहा है कि सरकार के लिए हर पीड़ित नागरिक की समस्या सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए. इस दौरान कई लोग आवास की मांग और इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. ऐसे मामलों में मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मुहैया कराया जाए और किसी भी जरूरतमंद को इलाज के लिए धन के अभाव में परेशान न होना पड़े. सीएम योगी ने जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का हल प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.

शिकायतों को हो तुरंत निवारण

सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं. कुर्सियों पर बैठे लोगों तक स्वयं पहुंचते हुए उन्होंने एक-एक व्यक्ति से इत्मीनान से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि हर समस्या का समाधान किया जाएगा. सीएम योगी ने लोगों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक होना चाहिए.

जमीन कब्जाने वाले के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

जमीन कब्जाने से संबंधित शिकायतों पर उन्होंने विशेष गंभीरता दिखाते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी पीड़ित को लंबे समय से किसी मामले में परेशान किया गया है, तो उसकी पूरी जांच कर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाए. सीएम योगी का यह जनसंपर्क और समस्या समाधान का तरीका न केवल प्रशासनिक व्यवस्था की पारदर्शिता को दर्शाता है, बल्कि आम जनता को भी भरोसे से भर देता है.

जरूरतमंद को इलाज के लिए पैसे की न हो कमी

जनता दर्शन के दौरान कई लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी जरूरतमंद को इलाज के लिए पैसों की कमी के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इलाज से संबंधित अस्पताल का इस्टीमेट जल्द तैयार कर शासन को भेजा जाए, जिससे मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से समय पर आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जा सके.

पीएम आवास योजना से वंचित लोगों को मिले तुरंत इलाज

जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने पक्के आवास की मांग की. इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से अगर कोई पात्र व्यक्ति अब तक वंचित रह गया है, तो उसे तुरंत योजना के अंतर्गत शामिल कर पक्का आवास उपलब्ध कराया जाए. सीएम योगी का यह संवेदनशील और सक्रिय रवैया जनता को राहत देने के साथ प्रशासनिक व्यवस्था की गंभीरता को भी दर्शाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोरखपुर न्यूज़ (Gorakhpur News) , गोरखपुर हिंदी समाचार (Gorakhpur News in Hindi), ताज़ा गोरखपुर समाचार (Latest Gorakhpur Samachar), गोरखपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gorakhpur Politics News), गोरखपुर एजुकेशन न्यूज़ (Gorakhpur Education News), गोरखपुर मौसम न्यूज़ (Gorakhpur Weather News) और गोरखपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version