Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को बड़ा झटका, कोर्ट ने कहा- खुदाई के जरिए नहीं होगा सर्वेक्षण

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया है. अपने फैसले में कोर्ट ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर में खुदाई के जरिए सर्वेक्षण नहीं होगा.

By Pritish Sahay | October 25, 2024 11:35 PM
an image

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की एक कोर्ट ने हिंदू पक्ष को बड़ा झटका देते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने साफ कर दिया कि पूरे परिसर का एएसआई सर्वे नहीं होगा. बता दें, हिंदू पक्ष ने पूरे ज्ञानवापी परिसर में खुदाई के जरिए सर्वेक्षण की मांग की थी. लेकिन, कोर्ट ने शुक्रवार को हिंदू पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया. हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले मदन मोहन यादव ने कहा कि दीवानी न्यायाधीश जस्टिस जुगल किशोर शंभू ने पूरे ज्ञानवापी परिसर में खुदाई के जरिए सर्वेक्षण की मांग वाली हिंदू पक्ष की याचिका खारिज कर दी है.

कोर्ट ने दिया था सर्वेक्षण का आदेश

बता दें, जिला अदालत के 21 जुलाई 2023 के आदेश के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने यह निर्धारित करने के लिए यहां काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया कि क्या मस्जिद का निर्माण हिंदू मंदिर के पहले से मौजूद ढांचे के ऊपर किया गया था. एएसआई ने 18 दिसंबर 2023 को एक सीलबंद लिफाफे में जिला अदालत को अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट सौंपी थी. हिंदू याचिकाकर्ताओं की ओर से दावा किए जाने के बाद अदालत ने सर्वेक्षण का आदेश दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version