Hathras Stampede : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार के सदस्यों ने अपने दिल की बात कांग्रेस नेता से की. परिवार के एक सदस्य ने कहा कि राहुल गांधी ने हमसे पूछा कि यह सब कैसे हुआ. मैंने उन्हें बताया कि चलते समय बाबा ने भक्तों से कहा था-मेरे चरणों की धूल लो…उनके इतना कहने के बाद लोग उनके पैर छूने के लिए दौड़ पड़े. वे एक-दूसरे से टकरा गए और एक के ऊपर एक गिर गए. जब मेरी मां घर नहीं लौटी, तो हम उनकी तलाश करने लगे. वहां कीचड़ में लिपटे शव केवल हमें नजर आ रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें