भारत-पाक तनाव के बीच यूपी अलर्ट मोड पर, ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक

India Pakistan Tension: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए शहर में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है.

By Shashank Baranwal | May 10, 2025 9:47 AM
feature

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देने लगा है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए शहर में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह रोक लगा दी है. वहीं, लखनऊ की प्रमुख इमारतों, बाजारों, संवेदनशील स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. सरकार के इस आदेश का असर अलग-अलग जिलों में कड़ाई से पालन किया जा रहा है.

गाजियाबाद में नो-ड्रोन जोन का ऐलान

गाजियाबाद में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर नो-ड्रोन जोन की घोषणा की गई है. कमिश्नरेट क्षेत्र के नौ थाना क्षेत्रों में 25 मई तक ड्रोन और अन्य उड़ने वाले उपकरणों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कोतवाली, कविनगर, लिंक रोड, साहिबाबाद, टीलामोड़, ट्रोनिका सिटी, लोनी, मोदीनगर और मुरादनगर थाना क्षेत्र को अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में अब ड्रोन पैराग्लाइडर, हाट बैलून जैसी किसी भी प्रकार की उड़ने वाली वस्तु के उपयोग पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. यह कदम सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिहाज से उठाया गया है.

यह भी पढ़ें- दहेज की मांग नहीं हुई पूरी, शौहर ने मोबाइल पर कह दिया ‘तलाक-तलाक-तलाक’

यह भी पड़ें- पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

ड्रोन उड़ाने पर लगा प्रतिबंध

प्रयागराज जिले की सीमा में अब ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है. आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में ड्रोन, बिना अनुमति के उड़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यह कदम संवेदनशील हालात को देखते हुए एहतियातन उठाया गया है.

यह भी पढ़ें- तेज धूप के बीच राहत की उम्मीद! यूपी के इन जिलों में बादल गरजने की संभावना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version