सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी कर फंसा करणी सेना नेता, सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मुकदमा दर्ज!

Iqra Hasan News: सपा सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले करणी सेना नेता योगेंद्र सिंह राणा पर मुकदमा दर्ज हुआ है. सपा नेत्री सुनीता सिंह की तहरीर पर कटघर थाने में केस हुआ. आरोपी ने फेसबुक पोस्ट से विवाद बढ़ाया. पूर्व सांसद एसटी हसन ने भी विरोध जताया.

By Abhishek Singh | July 21, 2025 6:03 PM
an image

Iqra Hasan News: कैराना लोकसभा क्षेत्र की सपा सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ मुरादाबाद के कटघर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. खुद को करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताने वाले योगेंद्र पर यह कार्रवाई सपा नेत्री सुनीता सिंह की तहरीर पर हुई है.

सपा प्रतिनिधिमंडल ने दी शिकायत

सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को एसपी सिटी से मुलाकात की. इस दौरान सपा नेता सुनीता सिंह ने शिकायत दी कि योगेंद्र सिंह राणा ने सोशल मीडिया पर इकरा हसन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो एक महिला सांसद के सम्मान और गरिमा के खिलाफ है. यह संविधान की मूल भावनाओं का भी उल्लंघन है.

आरोपी ने फिर की फेसबुक पोस्ट, माफी से किया इनकार

रविवार को योगेंद्र राणा ने दोबारा अपने फेसबुक अकाउंट से विवादित टिप्पणी को दोहराया और माफी मांगने से इनकार कर दिया. इससे माहौल और गर्मा गया. पुलिस ने बीएनएस की धारा 79, 356(2) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

पूर्व सांसद एसटी हसन ने जताया विरोध

पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने भी इकरा हसन पर की गई टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक महिला सांसद नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक सिस्टम का अपमान है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और संसद से इस मुद्दे पर स्वतः संज्ञान लेने की मांग की है. साथ ही सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version