सपा प्रतिनिधिमंडल ने दी शिकायत
सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को एसपी सिटी से मुलाकात की. इस दौरान सपा नेता सुनीता सिंह ने शिकायत दी कि योगेंद्र सिंह राणा ने सोशल मीडिया पर इकरा हसन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो एक महिला सांसद के सम्मान और गरिमा के खिलाफ है. यह संविधान की मूल भावनाओं का भी उल्लंघन है.
आरोपी ने फिर की फेसबुक पोस्ट, माफी से किया इनकार
रविवार को योगेंद्र राणा ने दोबारा अपने फेसबुक अकाउंट से विवादित टिप्पणी को दोहराया और माफी मांगने से इनकार कर दिया. इससे माहौल और गर्मा गया. पुलिस ने बीएनएस की धारा 79, 356(2) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
पूर्व सांसद एसटी हसन ने जताया विरोध
पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने भी इकरा हसन पर की गई टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक महिला सांसद नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक सिस्टम का अपमान है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और संसद से इस मुद्दे पर स्वतः संज्ञान लेने की मांग की है. साथ ही सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं.