एक ही परिवार 5 लोगों की मौत
पुलिस के अनुसार, सुबह लगभग पांच बजे कार ड्राइवर वाहन से नियंत्रण खो बैठा. कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और हादसे में एक ही परिवार के दो पुरुषों और 2 महिलाएं समेत तीन माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- ‘सेना को तत्काल…’ मुख्तार अंसारी के सांसद भाई ने पीएम मोदी से कर दी ऐसी डिमांड!
यह भी पढ़ें- अलर्ट मोड में यूपी पुलिस, Operation Sindoor के बाद बढ़ी चौकसी, 15 एडवाइजरी जारी
घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
मरने वाले में बृजेश, पत्नी प्रीति (40), बेटा आशुतोष (13), रिश्तेदार संगीता (33) और तीन माह की बच्ची की शामिल है, जबकि कार में सवार 2 अन्य महिलाएं मानवी और नंदा गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों का इलाज के लिए उरई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है.
शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीड़ित परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है. प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- ‘भारतीय राज्य से लड़ाई’ बयान पर घिरे राहुल गांधी, 16 जून तक कोर्ट ने मांगा जवाब