ट्रिपल मर्डर से दहला उत्तर प्रदेश, परिवार के तीन लोगों की मौत, इलाके में दहशत

Jaunpur News: घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को सील कर छानबीन के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद या रंजिश का जान पड़ता है.

By Shashank Baranwal | May 26, 2025 11:48 AM
an image

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार देर रात हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडरपास के पास एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. मृतकों में पिता और उसके दो बेटे शामिल हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्यारों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.

लोहे की रॉड और हथौड़े से किया गया हमला

जानकारी के अनुसार, मृतक लालजी अपनी वेल्डिंग वर्कशॉप में अपने बेटों गुड्डू कुमार और यादवीर के साथ काम करते थे और दुकान पर ही सोते थे. रविवार की रात अज्ञात हमलावरों ने तीनों पर लोहे की रॉड और भारी हथौड़े से हमला कर उनकी हत्या कर दी. हमलावर वारदात के बाद दुकान में लगे CCTV कैमरे का DVR भी उखाड़ ले गए, जिससे साफ है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले बिखरा NDA का कुनबा! सीएम योगी के साथी ने अकेले लड़ने का किया ऐलान

यह भी पढ़ें- हड़ताल के बावजूद नहीं बुझेंगे शहर के बल्ब, प्रशासन ने इन्हें सौंपी बिजली की कमान

बहनोई की सूचना पर सामने आया मामला

घटना की जानकारी तब सामने आई जब मृतक गुड्डू के बहनोई ने सुबह पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की. कमरे के बाहर खून के निशान और बिखरे सामान ने संघर्ष के संकेत दिए हैं.

यह भी पढ़ें- महिला कार्यकर्ता संग वायरल वीडियो में फंसे बीजेपी नेता, पार्टी ने मांगा जवाब, देखें Video

जांच में जुटी पुलिस

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को सील कर छानबीन के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद या रंजिश का जान पड़ता है. हालांकि, हर एंगल से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड की जांच के लिए 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version