Bomb Threat: अब कानपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

यूपी की राजधानी लखनऊ के एक स्कूल में बम की सूचना (Bomb Threat) के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले भी एक बड़े स्कूल में बम की सूचना मिल चुकी है, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला था.

By Amit Yadav | May 15, 2024 2:59 PM
an image

कानपुर: नोएडा, लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने (Bomb Threat) की धमकी का ई-मेल भेजा गया है. इसके बाद कानपुर में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सोमवार को केडीएमए स्कूल को बम की धमकी का ई-मेल किया गया था. इसके बाद स्कूल में जांच की गई, लेकिन कुछ मिला नहीं. अब गुलमोहर पब्लिक स्कूल को भी मंगलवार को इसी तरह का मेल आया था. बुधवार को स्कूल की सघन जांच कराई गई है.

ई-मेल को रही जांच
वहीं बिठूर क्षेत्र के चिंटल्स स्कूल, कौशलपुरी के सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर की प्रिंसपल सहित छह अन्य स्कूलों को बम से उड़ाने (Bomb Threat) का ई-मेल आया है. मेल में यूएन लिखा है और उर्दू शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानपुर नगर हरीश चंद्र के अनुसार विभिन्न स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल किया गया है. सभी डीसीपी को कहा गया है कि एसीपी के नेतृत्व में टीम बनाकर सभी स्कूलों को कॉन्फिडेंस में लिया जाए. उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखा जाए. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए. इसके साथ ही लखनऊ, नोएडा और दिल्ली के ई-मेल के पैटर्न की जांच की जा रही है.

लखनऊ के कई स्कूलों को मिल चुकी है धमकी
13 मई को लखनऊ के पीजीआई, आलमबाग, गोमती नगर और विभूति खंड के चार स्कूलों में मेल से बम होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने स्कूल पहुंचकर माता-पिता को बच्चों को जाने दिया गया. इसके बाद पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वायड और एंटी सबोटाज टीम के माध्यम से पूरे स्कूल की जांच की गई है. किसी भी जगह कोई अप्रिय वस्तु नहीं मिली थी. ई-मेल एक ही एड्रेस से भेजे की सूचना मिली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को भी मिली थी धमकी
इससे पहले 1 मई को वृंदावन योजना स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को भी मेल भेजकर बत की सूचना दी गई थी. यहां भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल को खाली कराया था. इसके बाद पूरे परिसर की तलाशी ली गई थी. एमिटी स्कूल में भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां कानपुर न्यूज़ (Kanpur News) , कानपुर हिंदी समाचार (Kanpur News in Hindi), ताज़ा कानपुर समाचार (Latest Kanpur Samachar), कानपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kanpur Politics News), कानपुर एजुकेशन न्यूज़ (Kanpur Education News), कानपुर मौसम न्यूज़ (Kanpur Weather News) और कानपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version