Kanpur News: क्रिकेट के मैदान में नो बॉल का विवाद बना मासूम की मौत का कारण, जानें क्या हुआ

Kanpur News: कानपुर में क्रिकेट मैच के दौरान एक 11 साल के बच्चे की मारपीट के दौरान मौत हो गई. मैच के दौरान नो बॉल को लेकर दोनों बच्चे आपस में लड़े थे.

By Amit Yadav | August 5, 2024 9:43 AM
an image

कानपुर: जाजमऊ की केडीए कालोनी (Kanpur News) के एकता पार्क में रविवार को क्रिकेट मैच के दौरान झगड़े में एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई. उसको साथी ने ही नो बॉल के विवाद में पीट दिया. जिससे मौके पर बच्चा बेहोश हो गया. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिवारीजनों ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से मनाकर दिया है.

मारपीट में बेहोश हो गया था बच्चा

केडीए कालोनी के एकता पार्क में क्रिकेट मैच हो रहा था. इसमें आरिज बॉलिंग कर रहा था, जबकि एक अन्य हम उम्र बच्चा बैटिंग. आरिज एक गेंद को बैटिंग कर रहे बच्चे ने नो बॉल करार दिया. इससे दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. इसी दौरान बैटिंग कर रहे बच्चे ने उसे अपशब्द भी कह दिए. इस पर आरिज ने भी उसे कुछ कह दिया. इस पर बैटिंग कर रहे बच्चे ने आरिज को पीट दिया. जिससे आरिज वहीं बेहोश होकर गिर गया. अन्य साथियों ने परिवारीजनों को जानकारी दी और उसे अस्पताल लेकर भागे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद आरिज को मृत घोषित कर दिया.

इकलौता बेटा था आरिज, पिता की हो चुकी है मौत

इस घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. लेकिन परिवारीजनों ने तहरीर देने से मनाकर दिया. यहां तक की आरिज का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया. बताया जा रहा है कि आरिज के पिता की पहले ही कैंसर से मौत हो चुकी है. उसकी मां सरिया का बेटे की मौत के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. आरिज उसका इकलौता बेटा था. आरिज कक्षा 6 का छात्र था.

Also Read:एससी-एसटी के उप वर्गीकरण से मायावती असहमत, सुप्रीम कोर्ट से कहा पुनर्विचार करें

Also Read: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर होंगी प्रतियोगिताएं, नगद पुरस्कार जीतने का मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां कानपुर न्यूज़ (Kanpur News) , कानपुर हिंदी समाचार (Kanpur News in Hindi), ताज़ा कानपुर समाचार (Latest Kanpur Samachar), कानपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kanpur Politics News), कानपुर एजुकेशन न्यूज़ (Kanpur Education News), कानपुर मौसम न्यूज़ (Kanpur Weather News) और कानपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version