Kanpur News: आचार संहिता उल्लंघन में सपा नेता हिरासत में, विधायक ने घेरा थाना
कानपुर (Kanpur News) में ईदगाह पर बैनर लगाने के मामले में पुलिस और सपा नेता की बहस हो गई. पुलिस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना. सपा नेता पर एफआईआर दर्ज की गई है.
By Amit Yadav | April 11, 2024 4:36 PM
कानपुर: पनकी थाने (Kanpur News) की पुलिस ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता सम्राट विकास को आचार संहिता (Election Coda of Conduct) उल्लंघन के मामले में गुरुवार को हिरासत में ले लिया. जब इस मामले की जानकारी विधायक अमिताभ बाजपेई को हुई तो वो थाने पहुंच गए और वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. कानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने भी अपने समर्थकों के साथ थाने का घेराव किया. सपा नेता के खिलाफ आर्मापुर थाने में आचार संहिता के उल्लंघन और सरकार काम में बाधा की रिपोर्ट दर्ज की गई है.
ईदगाह पर लगाया था अपना बैनर बताया जा रहा है कि सपा नेता सम्राट विकास ने आर्मापुर ईदगाह (Kanpur News) पर पानी का स्टाल लगाया था. वहां उन्होंने अपना बैनर भी लगाया था. आचार संहिता उल्लंघन के चलते पुलिस ने वहां से बैनर हटवा दिया. इस पर सम्राट विकास पुलिस से भिड़ गए. इस पर पुलिस ने सम्राट को हिरासत में लिया. इसी की जानकारी मिलने के बाद विधायक अमिताभ बाजपेई थाने पहुंचे थे. सम्राट विकास पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए भड़काने का आरोप भी लगाया गया है.
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी उधर अमिताभ बाजपेई और उनके समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. अमिताभ बाजपेई का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें वो पुलिस से कह रहे हैं कि रामनवमी में कार्रवाई करके दिखाइए. इस दोरान पुलिस से उनकी काफी कहासुनी हुई.
यहां कानपुर न्यूज़ (Kanpur News) , कानपुर हिंदी समाचार (Kanpur News in Hindi), ताज़ा कानपुर समाचार (Latest Kanpur Samachar), कानपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kanpur Politics News), कानपुर एजुकेशन न्यूज़ (Kanpur Education News), कानपुर मौसम न्यूज़ (Kanpur Weather News) और कानपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .