रविवार को इटावा से होगी जनसभा की शुरुआत
(Lok Sabha Election 2024) रविवार को पीएम मोदी (PM Modi) इटावा में रहेंगे. यहां वो भरथना विधानसभा में इटावा, कन्नौज और मैनपुरी लोकसभा प्रत्याशियों के लिए जनसभा करेंगे. इसके बाद वो सीतापुर, खीरी और धौरहारा लोकसभा सीट के लिए हरगांव में जनसभा करेंगे. यहां से पीएम मोदी शाम को अयोध्या पहुंचेंगे. रामलला के दर्शन के बाद सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक रोड शो करेंगे.
रात 11 बजे तक रहेगी भारी वाहनों पर रोक
पीएम के रोड शो को सकुशल संपन्न कराने के लिए जीटी रोड पर शनिवार सुबह 10 बजे से भारी वाहनों की नो एंट्री शुरू होगी और रात 11 बजे तक इसे लागू रखा जाएगा. एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था रहेगी. हल्के वाहन जांच के बाद ही जा सकेंगे. पीएम चकेरी एयरपोर्ट पर शाम को 5.15 बजे उतरेंगे. यहां वो सड़क के रास्ते रामादेवी होते हुए गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे. इसके बाद रोड शो शुरू होगा. पीएम के स्वागत के लिए एक किलोमीटर के लंबे रोड शो में 37 ब्लॉक बनाए गए हैं.
अयोध्या में लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो
पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर अयोध्या (Ayodhya News) 5 मई को पहुंचेंगे. यहां वो बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो भी करेंगे. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले भी पीएम ने अयोध्या में रोड शो किया था. इस बार वो लोकसभा चुनाव के लिए रोड शो करेंगे.