कानपुर: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) का कानपुर में रोड शो समाप्त हो गया. वो चकेरी एयरपोर्ट से गुमटी नंबर 5 स्थित कीर्तनसाहब गुरुद्वारा पहुंचे थे. वहां उन्होंने माथा टेका और फिर रोड शो शुरू किया. रोड शो के रास्ते में मौजूद जनता का गाड़ी से बाहर निकलकर अभिवादन किया. पीएम मोदी का ये कानपुर का पांचवां दौरा था. इससे पहले वो यहां तीन बार जनसभा कर चुके हैं. इसके अलावा बार नमामि गंगे की बैठक में भी पीएम शामिल हुए थे. लेकिन कानपुर में ये उनका पहला रोड शो था. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का सात बार कानपुर आने का रिकार्ड है. इससे पहले पीएम का सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. उनके साथ पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें