UP News: कानपुर में सब्जी विक्रेता ने की आत्महत्या, पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया
UP News कानपुर के एक सब्जी विक्रेता को फांसी लगाने से पहले का वीडियो वायरल हुआ है. वो पुलिस पर फ्री में सब्जी लेने और प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है.
By Amit Yadav | May 14, 2024 1:24 PM
कानपुर: चौकी इंचार्ज और एक सिपाही से परेशान होकर कानपुर (UP News) के सब्जी विक्रेता सुनील राजपूत ने फांसी लगाकर (Suicide News) जान दे दी. फांसी लगाने से पहले उसने वीडियो बनाया, जिसमें उसने चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार यादव और सिपाही अजय यादव पर फ्री में सब्जी लेने, रुपए छीनने और गाली देने का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि यदि मैं फांसी लगाता हूं तो उसके जिम्मेदार चौकी इंचार्ज होंगे. सत्येंद्र कुमार और सिपाही अजय यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
सब्जी विक्रेता ने वीडियो में लगाए आरोप सब्जी विक्रेता (UP News) सुनील राजपूत का एक वीडियो जो वायरल हुआ है उसमें वो कह रहा है कि ‘मेरा पहला और आखिरी वीडियो चौकी इंचार्ज सत्येंद्र और सिपाही अजय यादव खिलाफ. मैं फांसी लगाता हूं तो उसके जिम्मेदार चौकी इंचार्ज सत्येंद्र होंगे. मुझे छेड़छेड़ के परेशान कर रहे हैं. आज से एक से दो महीने हो चुके हैं. मुझसे बोलते हैं कि जो भी कर लेना, कुछ मेरा कर नहीं पाओगे, ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर करा पाओगे. तुम्हारे पास मेरा क्या प्रूफ है. मेरे पास कोई प्रूफ नहीं है. मैं मंडी में दुकान लगाता था. मुझसे फ्री में सब्जी लेते थे. मेरे कई बार पैसे छीन चुके हैं. दो-चार पांच हजार करके. गाली देते हैं. मुझे ये सब पसंद न होने के कारण मैं फांसी लगा रहा हूं.’
कानपुर में चौकी इंचार्ज और सिपाही से प्रताड़ित सब्जी विक्रेता ने आत्महत्या की, फांसी लगाने से पहले के वीडियो में चौकी इंचार्ज चकरपुर सत्येंद्र यादव और अजय यादव पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, एफआईआर दर्ज#viralvideopic.twitter.com/9D1MbcMqHs
— अमित यादव/हम भारत के लोग (@amityadav26) May 14, 2024
चौकी इंचार्ज और सिपाही पर एफआईआर दर्ज सहायक पुलिस आयुक्त (Kanpur News) पनकी का कहना है कि थाना संचेडी निवासी छोटे उर्फ बालकिशन ने सूचना दी थी कि उसका भाई जो सब्जी का ठेला लगाता है, उसने रात को सुसाइड कर लिया है. सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने चौकी इंचार्ज चकरपुर सत्येंद्र यादव और सिपाही अजय यादव की प्रताड़ना से उसे उसने सुसाइड किया है. उसके परिजनों की शिकायत पर एफआईआर की है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी सुनील ने नींद की गोलियां खाई थी और थाने में इसको लेकर समझौता हुआ था.
थाना क्षेत्र संचेडी में एक व्यक्ति द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या करने व पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त पनकी द्वारा दी गई बाइट। @Uppolicepic.twitter.com/0tRjhYZdDz
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) May 14, 2024
यहां कानपुर न्यूज़ (Kanpur News) , कानपुर हिंदी समाचार (Kanpur News in Hindi), ताज़ा कानपुर समाचार (Latest Kanpur Samachar), कानपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kanpur Politics News), कानपुर एजुकेशन न्यूज़ (Kanpur Education News), कानपुर मौसम न्यूज़ (Kanpur Weather News) और कानपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .