Kanwar Yatra 2025: 121 लीटर गंगाजल, 220 KM यात्रा… सिर्फ एक मुराद गर्लफ्रैंड बने IPS

Kanwar Yatra 2025: दिल्ली के राहुल कुमार ने प्रेमिका के IPS बनने की मन्नत को लेकर 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ उठाई है. 220 किमी की इस कठिन यात्रा में वह हर साल तब तक कांवड़ लाएंगे जब तक प्रेमिका UPSC पास नहीं कर लेती.

By Shashank Baranwal | July 9, 2025 12:18 PM
an image

Kanwar Yatra 2025: सावन के पावन महीने में यूपी के बड़ौत-मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला हैं. यहां शिव भक्ति के साथ प्रेम की एक अद्भुत कहानी सबका सबका ध्यान खींच रही है. दिल्ली के नरेला निवासी राहुल कुमार 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर 220 किलोमीटर की यात्रा पर हैं, जिसके पीछे उनका प्रेम और बड़ा संकल्प है.

प्रेमिका के लिए कठिन तपस्या

राहुल खुद इंटर पास हैं और चाहते हैं कि उनकी प्रेमिका UPSC पास कर IPS अधिकारी बने. वह हर साल कांवड़ लेकर भोलेनाथ से यही मन्नत मांगते हैं. राहुल ने बताया कि जब तक वह IPS नहीं बनती, हर साल कांवड़ लाता रहूंगा और शादी भी तभी करूंगा.

पहले ला चुके हैं 101 लीटर जल

यह राहुल की चौथी कांवड़ यात्रा है. इससे पहले वह 101 लीटर जल के साथ कांवड़ यात्रा कर चुके हैं. इस बार उन्होंने प्रेमिका की सफलता के लिए 121 लीटर जल उठाया है. राहुल की कहानी सुनकर यह कहा जा सकता है कि जब नीयत साफ और संकल्प सच्चा हो, तो रास्ते कितने भी कठिन क्यों न हों, आसान हो जाते हैं. राहुल का कहना है कि भगवान भोलेनाथ सब कुछ देख रहे हैं. वे जरूर कृपा करेंगे.

मिल रहा है दोस्त का साथ

इस कठिन तपस्या में राहुल का साथ उसका दोस्त नंदलाल दे रहा है. नंदलाल बाइक से यात्रा कर रहे हैं. दोनों ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं. राहुल की तरह ही कई अन्य लोग भी कठिन तपस्या और मन्नत को लेकर कांवड़ कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version