Kashi Vishwanath News: श्री काशी विश्वनाथ धाम में लगाया जा रहा था दरवाजा, मुस्लिम पक्ष ने रुकवा दिया काम
वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में एक अस्थाई दरवाजा लगाया जा रहा था. इस दरवाजे के लगाए जाने के खिलाफ बृहस्पतिवार को मुस्लिम समुदाय ने धरना दिया और काम रुकवा दिया.
By Kushal Singh | August 2, 2024 10:02 AM
Kashi Vishwanath News: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन माह की शिवरात्रि और मस्जिद में जुमा की नमाज के लिए आने वाली भीड़ के प्रबंधन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार चार के पास एक अस्थाई दरवाजा लगाया जा रहा था. इस दरवाजे को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है. बृहस्पतिवार को मुस्लिम समुदाय ने इस दरवाजे के लगाए जाने का विरोध किया और इसके निर्माण कार्य को रुकवा दिया. मामले को बढ़ता देख प्रशासन ने दरवाजा नहीं लगाने का आश्वासन दिया, लेकिन मुस्लिम पक्ष उसका फ्रेम हटाने पर अड़ा गया. इसे मामले में मुफ्ती-ए-शहर, इमाम-ए-जुमा अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि जब तक फ्रेम नहीं हट जाता, वे वहीं बने रहेंगे.
बताते चलें कि शहर ए मुफ्ती डॉ. अब्दुल बातिन नोमानी इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि ज्ञानवापी क्षेत्र परिसर में कोई नया काम होगा तो इसमें मसाजिद कमेटी, अंजुमन इंतेजामिया और मंदिर न्यास की सहमति जरूरी होती है. बिना किसी जानकारी मंदिर प्रशासन की ओर से गेट नंबर चार के पास गेट लगवाया जा रहा था. हमें प्रशासन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन मुस्लिम समुदाय को मस्जिद में जाने देने से रोकने और संख्या को कम करने के लिए ऐसा कर रहा है. अलग गेट लगने के बाद उसमें ताला लगने और बंद किए जाने की संभावना अधिक होगी.
उपजिलाधिकारी ने कहा दोनों समुदायों की भीड़ को संभालने के लिए लगाया जा रहा था दरवाजा
इस मामले के बारे में मीडिया से बात करते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के उपजिलाधिकारी शंभूनाथ ने बताया कि शुक्रवार को दोनों समुदायों की आने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से एक अस्थायी गेट लगाया जा रहा था जिससे कि भीड़ को आसानी से एक तरफ से प्रवेश देकर, दूसरी तरफ से निकाला जा सके.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.