मीडिया के मुताबिक बसपा ने जिन लोगों को टिकट दिया है उनके नाम हैं.
वाराणसी से सैयद नियाज अली
हरदोई से भीम राव आंबेडकर
सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव
फतेहपुर से मनीष सिंह सचान
मछलीशहर से कृपाशंकर सरोज
भदोही से अतहर अंसारी
फूलपुर से जगन्नाथ पाल
संतकबीरनगर से मोहम्मद आलम
फिरोजाबाद से चौधरी बशीर
मिश्रिख से बीआर अहिरवार
महाराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम
शांतिपूर्वक संपन्न हो गया चुनाव
यूपी में पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है. चुनाव खत्म हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा कि आज मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुईं. जिसके बाद सभी शिकायतें तुरंत जिलों को भेज दी गईं. उन्होंने कहा कि कहीं भी हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है. एक बूथ के बाहर दो पक्षों के बीच मामूली झड़प हुई थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला शांत हो गया.
यूपी में शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में आज यानी शुक्रवार (19 अप्रैल) को पहले चरण के तहत आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. यूपी के सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मोरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई. और छह चरण का चुनाव बाकी है. इसके बाद वोटों की गिनती 4 जून को होगी.