Lucknow Building Collapse: अचानक इमारत हमारे ऊपर गिर गई, घायल ने बताया क्या हुआ था

Lucknow Building Collapse: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत ढहने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई. 28 लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है.

By Amitabh Kumar | September 8, 2024 10:05 AM
feature

Lucknow Building Collapse: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम करीब पांच बजे तीन मंजिला इमारत ढह गई. इसकी चपेट में आकर आठ लोगों की मौत हो गई. हादसे में 28 लोग घायल भी हुए हैं. उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने जानकारी दी कि बचाव अभियान के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने रविवार को तीन और लोगों-राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के शव बरामद किए. इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर आठ हो गई.

कुमार के मुताबिक, इमारत ढहने की घटना में पंकज तिवारी (40), धीरज गुप्ता (48), अरुण सोनकर (28), राज किशोर (27) और जसमीत सिंह (41) की मौत की पुष्टि शनिवार को ही हो गई थी. दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत 28 लोग घायल हुए हैं. मलबे के नीचे कोई और न दबा हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बचाव अभियान अब भी जारी है.

क्या काम होता था इमारत में?

पुलिस के अनुसार कि इमारत करीब चार साल पहले बनाई गई थी और वर्तमान में वहां कुछ निर्माण कार्य हो रहा था. शनिवार शाम करीब 4.45 बजे यह हादसा तब हुआ, तब ज्यादातर पीड़ित भूतल पर काम कर रहे थे. घायलों को लोक बंधु अस्पताल समेत जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के अनुसार, इस इमारत का इस्तेमाल गोदाम के तौर पर किया जा रहा था. इमारत के भूतल में एक मोटर वर्कशाप और एक गोदाम था, जबकि प्रथम तल पर एक मेडिकल गोदाम, जबकि दूसरे तल पर एक कटलरी गोदाम था.

Also Read : UP Big Accident: हाथरस में बड़ा हादसा, बस ने वैन को मारी टक्कर, 15 लोगों की मौत

अचानक पूरी इमारत गिर गई: आकाश सिंह

मेडिकल गोदाम में काम करने वाले और इस दुर्घटना में घायल आकाश सिंह ने बताया,बारिश की वजह से हम लोग उतरकर भूतल पर आ गए थे. हमने देखा कि इमारत के एक खंभे में दरार आ गई है. अचानक, पूरी इमारत हमारे ऊपर गिर गई. इमारत में काम करने वाले ज्यादातर लोग घटना के समय भूतल पर मौजूद थे.
(इनपुट पीटीआई)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version