Shooter Sunny Singh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले शूटर सनी सिंह के भाई का परिवार हमीरपुर में दहशत के साए में जी रहा है. पिछले 7 दिनों से भारी पुलिस बल उसके घर को घेरे है. काम-धंधा भी बंद चलने से परिवार के सामने खाने-पीने का बड़ा संकट आ गया है. हालांकि पड़ोस के लोग थोड़ी-बहुत मदद कर उसे राहत दे रहे हैं लेकिन अपने ही घर में नजरबंद होने से शूटर का परिवार टेंशन में है.हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बा के रहने वाले सनी सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को विदेशी पिस्तौल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया था. इस हत्याकांड में सनी सिंह मौके पर अपने साथियों के साथ अरेस्ट हुआ था. हत्याकांड से हमीरपुर के कुरारा में भी हड़कंप मच गया था. घटना के बाद यहां पुलिस प्रशासन ने शूटर के भाई पिंटू सिंह के घर पुलिस फोर्स की तैनाती की थी.सुरक्षा के लिहाज से ढाई दर्जन से अधिक पुलिस बल शूटर के भाई के घर के चारो ओर मुस्तैद है. उसके घर के सभी रास्तों पर बैरीकेटिंग भी की गई है. आने जाने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. पिछले कई दिनों से पुलिस बल की मुस्तैदी से अब शूटर का परिवार टेंशन में आ गया है. गौरतलब है कि सनी सिंह के खिलाफ यहां जिले के थानों में 17 आपराधिक मामले दर्ज है. दो मामले में हमीरपुर की अदालत से वारंट भी जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें