चालक की जमकर हुई पिटाई
बताया जा रहा है कि इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप (Badaun Accident News) सभी कुचलते हुए निकल गई. पिकअप के चालक को मौके से ही पकड़ लिया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और उसने चालक को छुड़ाने की कोशिश की तो, ग्रामीणों ने पुलिस से भी हाथापाई की. सभी लोगों को सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने ब्रहमपाल, ज्ञानचंद्र, राम प्रकाश और धनपाल को मृत घोषित कर दिया. रामवीर व एक अन्य गंभीर रूप से घायल का इलाज चल रहा है.
फिरोजाबाद में बस की टक्कर से 5 की मौत, 7 घायल
उधर फिरोजाबाद (Firozabad Accident News Today) में भी रजावली थाना क्षेत्र के एटा-टूंडला मार्ग पर रोडवेज बस यूपी 82 एटी 3633 ने पीछे से ब्रीजा कार में टक्कर मारी दी. ब्रीजा आगे चल रही ऑटो से टकरा गया. इस टक्कर में ऑटो पलट गया और उसमें बैठे अनिल (28), सपना (30) और मोनू(24) की मौत हो गई. रेनू (26) और उसके पुत्र कार्तिक(04) की ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. रोडवेज बस चालक पुलिस की गिरफ्त में है. वहीं बॉबी, मृतक रेनू का छह माह का बेटा, रवींद्र, रेशमा, ब्रीजा कार सवार एमपी के मुरैना निवासी बालट्टर, हिमांशु, शशि व नेहा घायल हुए हैं. सभी को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.