लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप

Lucknow News: लखनऊ में सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने फांसी लगाकर जान दे दी. मायके पक्ष का आरोप है कि पति की प्रताड़ना, दूसरी महिला से संबंध और बेटे को लेकर तानों से तंग आकर आत्महत्या की. कॉल डिटेल जांच की मांग की गई है.

By Abhishek Singh | July 31, 2025 4:27 PM
an image

Lucknow News: लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह (38) ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त घर में 12 वर्षीय बेटी अनन्या मौजूद थी, जिसने मां को फंदे पर लटकता देख शोर मचाया. मायके पक्ष का आरोप है कि पति के तानों और प्रताड़ना से तंग आकर नितेश ने यह कदम उठाया.

पति के महिला से संबंध, सात महीने मायके रही थी नितेश

नितेश के भाई, फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया कि एएसपी मुकेश की एक महिला से नजदीकियां थीं. इसी वजह से पति-पत्नी में झगड़े होते रहते थे. नितेश बीते सात महीने से मायके में रह रही थी, और कुछ दिन पहले ही लखनऊ आई थी.

“तू पागल, तेरा बेटा पागल” – एएसपी के तानों से टूटी नितेश

मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि ऑटिज्म से पीड़ित बेटे अनिकेत को लेकर भी मुकेश नितेश को ताने मारता था. कहा जाता है कि मंगलवार को भी झगड़ा इसी बात को लेकर हुआ. तनाव में आकर नितेश ने बेटे को मारने की कोशिश की, जिसका वीडियो मुकेश ने नितेश के परिवार को भेजा.

पूर्व विधायक बोले – दामाद ने दूसरी महिलाओं के लिए बेटी को पीटा

नितेश के पिता व बसपा के पूर्व विधायक राकेश बाबू ने कहा कि शादी के बाद से ही बेटी को पीटा और प्रताड़ित किया जाता रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि मुकेश के कई महिलाओं से संबंध थे और इसको लेकर बेटी को लगातार मानसिक रूप से परेशान किया जाता रहा.

सीसीटीवी और रिकॉर्डिंग से बनाई थी ‘साजिश की स्क्रिप्ट’

मायके पक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि एएसपी ने घर में हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे और हर बात की रिकॉर्डिंग करता था. इसका मकसद नितेश को फंसाकर खुद को निर्दोष साबित करना था. प्रमोद का दावा है कि एएसपी ने यहां तक कहा था, “अगर मर भी जाएगी तो भी मेरा कुछ नहीं होगा.”

कॉल डिटेल और व्हॉट्सएप चैट की जांच की मांग

प्रमोद कुमार ने पुलिस से मांग की है कि मुकेश प्रताप सिंह की कॉल डिटेल और चैट्स की जांच की जाए ताकि यह साफ हो सके कि उनकी बहन किस हालात में जी रही थी. उन्होंने दावा किया कि नितेश ने कई बार मुकेश को दूसरी महिलाओं से बात करते पकड़ा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version