यूपी में सहारनपुर के गांव शेखपुरा कदीम में स्थित स्टार पेपर मिल के लकड़ी के गोदाम में सोमवार की रात में भीषण आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखी लाखों रुपए की लकड़ी जलकर राख हो गई. इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की आठ से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में लगीं हैं. फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम में परागपुर रोड पर जंगल में स्टार पेपर मिल का लकड़ी का गोदाम है. यहां पर सूखी लकड़ी रखी जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब सवा आठ बजे उन्होंने पेपर मिल के लकड़ी के गोदाम आग की लपटें उठती देखीं. इसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और भीड़ लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की जानकारी होते ही सीएफओ प्रताप सिंह और अग्निशमन अधिकारी द्वितीय ऋषभ पंवार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. टीम ने आग बुझाने शुरू की, लेकिन इसके बाद भी आग बढ़ती चली गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ से अधिक गाड़ियों को बुलाया गया. लगातार गाड़ियां खाली होती रही. इसके साथ ही अन्य गाड़ियां मौके पर पहुंचती रही. फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मशक्कत के बावजूद देर रात तक आग पर काबू नहीं पा सका है. वहीं सीएफओ प्रताप सिंह ने बताया कि मिल के गोदाम में आग लगी है. टीम आग पर काबू पाने में लगी है. किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की वजह अभी पता नहीं लग पाई है.
संबंधित खबर
और खबरें