
मुख्य बातें
UP Weather Live: यूपी में प्री मानसून लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. इसकी वजह से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है, वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के अवशेष के कारण अब और अधिक बारिश होगी. लखनऊ सहित कई जगह गुरुवार सुबह बारिश होने की वजह से लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए. मौसम विभाग ने 25-26 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही जल्द ही मानसून भी प्रदेश में दस्तक देने वाला है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून को लेकर परिस्थितियां अब अनुकूल होती जा रही हैं.