Fact Check: महाकुंभ में भीड़ बढ़ने के बाद प्रयागराज जंक्शन बंद होने की खबर! जानें क्या है सच
Fact Check: प्रयागराज जंक्शन को लेकर एक अफवाह फैल गई कि 9 से 14 फरवरी तक इसे बंद कर दिया गया है. यह अफवाह उड़ने के बाद रेलवे प्रशासन की ओर से सही जानकारी दी गई है. जानिए क्या है पूरा मामला.
By Pritish Sahay | February 11, 2025 1:15 AM
Fact Check: महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज में लाखों की संख्या में लोगों का पहुंचना जारी है. इसी कड़ी में एक खबर से लोगों की परेशानी बढ़ गई कि प्रयागराज जंक्शन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है! हालांकि इसे लेकर रेलवे विभाग की ओर से एक सूचना जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि प्रयागराज जंक्शन खुला हुआ है. प्रयागराज संगम स्टेशन को 9 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक बंद करने का ऐलान किया गया है. प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज संगम स्टेशन दो अलग-अलग स्टेशन हैं. भीड़ के कारण प्रयागराज संगम स्टेशन को फिलहाल बंद किया गया है.
रेलवे मंत्री ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कल 12.5 लाख तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान की गई और रिकॉर्ड 330 ट्रेनें प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र के स्टेशनों से रवाना हुईं. आज मेला क्षेत्र से अब तक 130 ट्रेनें रवाना हो चुकी हैं. महाकुंभ मेले के सभी रेलवे स्टेशन सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- “प्रयागराज महाकुंभ के लिए 8 रेलवे स्टेशनों पर सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है. राज्य प्रशासन एक साथ मिलकर सब कुछ बहुत ही समन्वित तरीके से हो रहा है. कल प्रयागराज जंक्शन से 330 ट्रेन रवाना हुईं और आज भी ट्रेनें व्यवस्थित तरीके से चल रही है. अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहा है, तो हमें उनकी बात नहीं सुननी चाहिए, सब कुछ बेहतर तरीके से चल रहा है.”
जानें क्या है अफवाह और क्या है सच्चाई
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. प्रयाग जिला प्रशासन के आदेशानुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे से 14 फरवरी रात 12 बजे तक के लिए यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा. प्रशासन का कहना है कि स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के कारण हो रही अव्यवस्था से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है. अब यात्रियों को अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए प्रयागराज जंक्शन जाना होगा.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.