महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पहुंचा रही अदाणी ग्रुप की गाड़ियां, फ्री सेवा लेने के लिए जानें ये जरुरी बातें

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को अदाणी ग्रुप की गाड़ियां फ्री सेवा प्रदान कर रही है. अदाणी ग्रुप की गाड़ियां दिव्यांगों, बुजुर्गों और छोटे बच्चों वाली माताओं को लाने और ले जाने का काम कर रही है.

By Radheshyam Kushwaha | January 18, 2025 5:40 PM
an image

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेला देश और दुनियाभर के श्रृद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर संगम स्नान कर रहे है. इस दौरान कई बिजनेस ग्रुप कुंभ मेले में पधारे श्रृद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं. इनमें से एक ग्रुप है अदाणी ग्रुप, यह समूह अपनी कई निशुल्क सेवाओं के जरिए श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है. अदाणी की बैटरी गाड़ी सेवा लाखों श्रृद्धालुओं को लाखों किलोमीटर की यात्रा कराने की तरफ बढ़ रही है. 17 फरवरी 2025 तक 2,5 लाख से ज्यादा श्रृद्धालुओं ने 25 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की है. बता दें कि अदाणी समूह द्वारा महाकुंभ 2025 में दिव्यांगों, बुजुर्गों और छोटे बच्चों वाली माताओं के लिए बैटरी से चलने वाली गाड़ी की व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को स्नान ध्यान के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने में भी सहूलियत हो रही है.

इन गाड़ियों का आप कैसे ले सकेंगे लाभ

अदाणी समूह ने बैटरी से चलने वाली बैटरी गाड़ी सेवा कुंभ मेला स्थल के सेक्टर 19 में स्थिति इस्कॉन द्वारा स्थापित केंद्र के पास शुरू की है. यहां पर लगी बैटरी गाड़ी लगातार सेवाएं दे रही है. सुबह 6 बजे से लेकर देर रात तक गाड़ी लोगों को तय सीमा तक ले जाने का काम करती हैं. मुख्यतः बुजुर्ग और बच्चे इस सेवा का भरपूर लाभ उठा रहे हैं. फिलहाल 30 बैटरी गाड़ी 9 जनवरी 2024 से सेवा में लगी हुई हैं. एक गाड़ी एक चार्ज में 80-90 किलोमीटर का सफर तय करती है और एक बार में 8-10 लोगों को लेकर जाती है. अगर पूरे दिन की सेवाकाल की बात की जाए तो एक गाड़ी तकरीबन 1000 लोगों को सेवा देती है. इस तरह कुल 30 बैटरी गाड़ी प्रतिदिन 30 हजार लोगों का मेला स्थल में जीवन आसान बना रही हैं. 9 जनवरी 2025 से शुरु हुई यह सेवा 17 जनवरी 2025 तक 2 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों को कुंभ मेला स्थल का भ्रमण करवा चुकी है. यह सेवा कुंभ मेले में 14 फरवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगी. इस हिसाब से मेले के समाप्ति तक अदाणी की बैटरी गाड़ी 1 लाख 50 हजार लोगों को 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा की सेवा प्रदान करेगी.

महाकुंभ से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

प्रतिदिन प्रति गाड़ी 1000 लोगों को सेवा प्रदान करती है

17 जनवरी 2025 तक 2 लाख 70 हजार लाभार्थी.
प्रतिदिन प्रति गाड़ी 90-100 किलोमीटर चलने में सक्षम.
17 जनवरी 2025 तक 25 हजार किलोमीटर चल चुकी हैं यह गाड़ियां.
कुल 1 लाख 50 हजार लोगों की सेवा करेगी यह बैटरी गाड़ी.
कुंभ मेला पूरा होने तक लगभग 1 लाख किलोमीटर तक चलेंगी अदाणी बैटरी गाड़ी.

महाप्रसाद एवं आरती संग्रह का हो रहा है मुफ्त वितरण

अदाणी ग्रुप की सेवा भावना और इस्कान के द्वारा स्थापित केंद्र से हर दिन लाखों लोग प्रसाद प्राप्त कर रहे हैं. अदाणी-इस्कॉन के भंडारे में भोर 3 बजे से रात 11 बजे तक भोजन वितरण किया जा रहा है. जो मेला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर संचालित हो रहा है. हर कैंप में 400-500 वालंटियर पूरी भक्तिभाव से सेवा में लगे हुए हैं, जहां रोजाना करीब 1 लाख श्रद्धालु भोजन कर रहे हैं. आयोजकों का अनुमान है कि महाकुंभ मेले के समापन तक यह भंडारा लगभग 50 लाख लोगों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा अदाणी ग्रुप गीता प्रेस के साथ मिलकर आरती संग्रह का भी वितरण करवा रहा है. इसमें 102 आरतियों का संग्रह है. कुल 1 करोड़ मुफ्त आऱती संग्रहों का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के हर सेक्टर में तैनात किए गए फूड सेफ्टी ऑफिसर, होटल-ढाबों पर बन रहे भोजन की कर रहे जांच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version