Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर खाक
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग से करीब 20 टेंट जलकर खाक हो गये हैं. बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने से आग लगी थी.
By Pritish Sahay | January 19, 2025 8:04 PM
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ मेला क्षेत्र के पास सिलेंडर फटने से आग लग गई थी. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई. दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. बताया जा रहा है कि 18 से 20 टेंट आग में जलकर खाक हो गये हैं. वहीं घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
आग की घटना को लेकर एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां, अग्निशमन प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. वहां मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया. आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस ने कहा कि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
#WATCH | Fire at #MahaKumbhMela2025 | UP: ADG Bhanu Bhaskar, says, "We recieved info that a fire broke out due to a cylinder blast in sector 19…Fire tenders, Fire administration, Police and the SDRF team are present at the spot. The people have been evacuated…The fire has… pic.twitter.com/PR5IZZ4p16
पुलिस ने बताया कि सेक्टर 19 में सिलेंडर फटने से आग लगी थी. घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर फायर ब्रिगेड का गाड़ियां पहुंच गई है. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. ने के उपाय किए जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग के कारण कुंभ आस-पास की कई टेंट भी चपेट में आ गए हैं. टेंटों में रखे सिलेंडरों में भी ब्लास्ट होने की सूचना है. आग के कारण 18 से 20 टेंट जल गए हैं.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.