Mahakumbh 2025: स्वामी रामदेव की ऐसी डुबकी देख हंस पड़ी हेमा मालिनी, वीडियो हो रहा वायरल
Mahakumbh 2025: संगम में डुबकी लगाते समय बाबा रामदेव के बालों की इस अदा पर खूब हंसी हेमा मालिनी. आप के लोग भी मुस्कुराने लगे. आप भी देखें वायरल वीडियो.
By Pritish Sahay | January 30, 2025 9:55 PM
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालु ने आस्था की डुबकी लगाई है. आम लोगों से लेकर नेता-मंत्री, पंडित-पुरोहित समेत बॉलीवुड और हॉलीवुड तक कई नामचीन लोगों ने संगम में पवित्र स्नान किया है. इस शादी स्नान में मथुरा से सांसद और जानी मानी एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी शामिल हुईं. उन्होंने मौनी अमावस्या के मौके पर संगम में डुबकी लगाई. उनके साथ योग गुरु स्वामी रामदेव भी थे.
स्वामी रामदेव के बाल उछालने पर हंस पड़ी हेमा मालिनी
योग गुरु स्वामी रामदेव ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. डुबकी के बाद उन्होंने पानी में भीगे अपने बाल उछाले तो हेमा मालिनी हंस पड़ी. महाकुंभ के धार्मिक माहौल में एक हल्का-फुल्का पल सा महसूस होने लगा. वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे. योगगुरु बाबा रामदेव के बाल उछालने की कला देख सांसद हेमा मालिनी अपनी हंसी नहीं रोक पाई.
BJP MP Hema Malini, Baba Ramdev, and other seers took a dip at Triveni Sangam earlier today. Compare this to what common people are going through—losing their loved ones.
For the BJP, the Mahakumbh is a spectacle for the rich & influential, while the masses suffer in silence. pic.twitter.com/U9FxY9almF
योग गुरु बाबा रामदेव की यह बाल उछालने वाला वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. संगम में डुबकी के दौरान बाबा रामदेव के लंबे बालों को पानी में डालकर गीला करते हैं. इसके बाद बहुत तेजी ने उन्होंने अपने सिर को ऊपर किया. इस दौरान उनके बालों से पीछे खड़े लोगों के चेहरे पर पानी पड़ता है. हेमा मालिनी यह नजारा देख अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. उन्होंने जोर से ठहाका लगा दिया. उनके साथ मौजूद दूसरे साधु लोग भी हंसने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.