Mahakumbh 2025: नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान ने संगम में लगाई डुबकी, व्यवस्था पर क्या बोले?
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मंत्री राकेश सचान, योगेंद्र उपाध्याय और दयाशंकर सिंह ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई.
By ArbindKumar Mishra | February 16, 2025 3:37 PM
Mahakumbh 2025: प्रयागराज संगम में पत्नी के साथ स्नान करने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया से कहा, “गंगा में स्नान और दर्शन पूजन बहुत अच्छे से हुआ. हमारे शहर नागपुर से हजारों की संख्या में लोग अपनी गाड़ियां लेकर यहां आ रहे हैं. हमें लगता है कि गंगा मां का आशीर्वाद सबको मिलेगा.” केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “राज्य सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर होने वाले आयोजन के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की है. प्रशासन और पुलिस ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है, और यह एक अभूतपूर्व आयोजन है. हजारों भक्त सड़क मार्ग से भी यात्रा कर रहे हैं. हम सभी की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं.”
महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, ऊर्जा और एकता का संगम : धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संगम में स्नान के बाद कहा, “संगम में स्नान कर आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है. महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा और एकता का सबसे बड़ा संगम है.”
#WATCH | Prayagraj, UP: Union Minister Nitin Gadkari says, "The state government has made such good arrangements for such a large-scale event. The administration and police have worked really hard, and this is an unprecedented event. Thousands of devotees are even travelling by… pic.twitter.com/COxb0ViGJy
संगम में डुबकी लगाकर अलग प्रकार का अनुभव हो रहा : आनंदीबेन
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, “हम संगम में डुबकी लगाने के बाद एक अलग प्रकार का अनुभव कर रहे हैं. देश-विदेश से यहां आकर डुबकी लगा रहे लोगों को मेरी ओर से बधाई.” मंत्री राकेश सचान ने कहा कि “महाकुंभ का यह आयोजन भारतीय संस्कृति की अखंडता और शक्ति का प्रतीक है. वहीं, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि “यह आयोजन उनके लिए केवल स्नान का अवसर नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के मूल तत्वों को आत्मसात करने का माध्यम भी है. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि “महाकुंभ न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है.”
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.