मैनपुरी में चारपाई पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या, सुबह लहूलुहान हालत में मिला शव
Mainpuri News: मैनपुरी के नगला मधु गांव में 60 वर्षीय किसान कृपाल सिंह की चारपाई पर सोते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार सुबह लहूलुहान हालत में शव मिला. परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया. एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे, फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए.
By Abhishek Singh | August 2, 2025 12:46 PM
Mainpuri News: मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नगला मधु में शुक्रवार की रात 60 वर्षीय किसान कृपाल सिंह रोज की तरह पशुओं के बाड़े में चारपाई डालकर सोए हुए थे. वह खेत के पास पशुओं की निगरानी के लिए अक्सर यहीं सोते थे.
सुबह मिला लहूलुहान शव, मचा कोहराम
शनिवार सुबह जब परिजन जागे तो कृपाल सिंह का शव खून से सना पड़ा था. उन्हें गोली मारी गई थी. यह दृश्य देख परिवार में चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और हत्या की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.
एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जांच शुरू
हत्या की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण अरुण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मौका मुआयना कर परिजनों से बात की और हत्या से जुड़े सुराग जुटाने का निर्देश दिया. अभी तक परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है.
फॉरेंसिक टीम ने लिए सैंपल, आरोपी की तलाश
पुलिस के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं. नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है और जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.