Unnao News: महिला से मिलने आया युवक, ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बनाकर दी तालिबानी सजा,जानिये क्या है मामला

दोनों जब तक बेहोश नहीं हो गये ग्रामीण पिटाई करते रहे. किसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को किसी तरह से मुक्त करा कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

By अनुज शर्मा | March 11, 2023 12:16 AM
feature

कानपुर. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक महिला और उससे मिलने आये युवक को बंधक बनाकर तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. महिला और युवक को गांव के लोगों बंधक बना लिया. दोनों जब तक बेहोश नहीं हो गये ग्रामीण पिटाई करते रहे. किसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को किसी तरह से मुक्त करा कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. युवक के परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई गयी है.वही पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल,उन्नाव जिले के बारासगवर थाना अंतर्गत एक गांव में महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती है. पति हैदराबाद में नौकरी करता है. बताते हैं कि महिला से मिलने के लिये पास के गांव का एक परिचित युवक आया था. ग्रामीणजनों ने युवक को महिला का प्रेमी बताते हुए पकड़ लिया. और आपत्तिजनक हरकत करने का आरोप लगाते हुए महिला और युवक को बांधकर पीटने लगे. बेहोश हो जाने तक ग्रामीण पीटते रहे.

सोशल मीडिया पर हुआ पिटाई का वीडियो वायरल

ग्रामीणों द्वारा की गयी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों लोग ग्रामीणों से छोड़ देने की गुहार लगा रहे थे.लेकिन गांव वालों को बिल्कुल भी दया नही आ रही. ग्रामीणों की पिटाई से दोनों बेहोश हो गए.इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.घटना की जानकारी पुलिस को दी.

5 लोगों के खिलाफ एफआइआर दो गिरफ्तार

युवक के घायल होने की सूचना मिलने के बाद उसके घर के लोग अस्पताल पहुंचे. पिता ने महिला के गांव के रहने वाले पांच लोगो के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई है. बारासगवर थानाध्यक्ष राजपाल का कहना है कि महिला- युवक की पिटाई का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. अभी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.घटना से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version