BSP में घमासान, ससुर के कारण गई आकाश आनंद की कुर्सी? मायावती ने पार्टी से किया बाहर
Akash Anand News: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बड़ा फैसला लिया है. भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर कर दिया है.
By Ayush Raj Dwivedi | March 3, 2025 5:51 PM
Akash Anand News: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को एक और झटका दिया है. मायावती ने सबसे पहले बीएसपी के सभी पदों से हटाया था लेकिन अब आकाश आनंद को पार्टी से भी निष्कासित कर दिया है. मायावती ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा, बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल श्री आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर श्री अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी.
Day after removing Akash Anand from the party's posts, BSP chief Mayawati has now expelled him from the party.
"In the interest of the movement of Baba Saheb Dr Bhimrao Ambedkar and following the tradition of the discipline of Kanshiram ji, Akash Anand, like his father-in-law,… pic.twitter.com/I0Te7r2Gvq
बीएसपी सुप्रीमो के राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर उनके भतीजे आकाश आनंद को देखा जा रहा था. मायावती ने एक्स पर पोस्ट करके लिया, ‘लेकिन इसके विपरीत श्री आकाश ने जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, अतः परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के हित में तथा मान्यवर श्री कांशीराम जी की अनुशासन की परम्परा को निभाते हुए श्री आकाश आनन्द को, उनके ससुर की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के हित, में पार्टी से निष्कासित किया जाता है.’
बीजेपी ने मायावती पर साधा निशाना
बसपा प्रमुख मायावती द्वारा आकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “यह मायावती की पार्टी है या कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। जिस तरह से पार्टी (बसपा) में चीजें चल रही हैं कि एक बार उन्हें (आकाश आनंद) समन्वयक नियुक्त किया जाता है और फिर रातोंरात सभी पदों से मुक्त कर दिया जाता है…यह उनकी पार्टी में सांप-सीढ़ी का खेल चल रहा है और जनता यह सब समझ चुकी है…”
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.