चुनाव आयोग मर गया है, अखिलेश यादव ने EC पर किया जोरदार हमला
Milkipur By Election 2025: यूपी के मिल्कीपुर उपचुनाव होने के बाद अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
By Ayush Raj Dwivedi | February 6, 2025 11:51 AM
Milkipur By Election 2025: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग और भाजपा पर बड़ा आरोप लगाए है. दिल्ली में संसद जाने से पहले मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगे आरोपों पर कहा, “यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है. चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा.”
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगे आरोपों पर कहा, "यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा।" pic.twitter.com/LXJWZV4bjA
मिल्कीपुर में उपचुनाव में बेईमानी का अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
सपा प्रमुख ने अखिलेश यादव आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी ने मिल्कीपुर में बेईमानी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए. बीजेपी के गुंडों ने मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए अराजकता की. पुलिस-प्रशासन का उन्हें खुला संरक्षण मिलता नजर आया. पुलिस-प्रशासन ने बीजेपी के गुंडों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया.’’ यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन ने वोटरों के बीच डर का माहौल बनाया. प्रशासन ने मतदान को प्रभावित किया गया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के समर्थकों ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने बोगस वोट किया. यादव ने कहा कि फर्जी मतदान करते हुए कुछ लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने स्वयं पकड़ा है.
रवि किशन ने किया अखिलेश यादव पर पलटवार
मिल्कीपुर उपचुनाव पर उन्होंने कहा, “हमारी ऐतिहासिक जीत होगी. वहीं यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि, मिल्कीपुर उपचुनाव पर उन्होंने कहा, “भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी, वहां झूठे नाटक का कोई असर नहीं होने वाला.” बता दें कि 8 फरवरी को मिल्कीपुर सीट के नतीजे आएंगे.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.