Milkipur Election Result: ‘चुनाव नहीं लूट’, मिल्कीपुर उपचुनाव पर अखिलेश यादव का छलका दर्द, देखें Video
Milkipur Election Result: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव 2025 में बीजेपी की जीत पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है. उन्होंने इसे चुनाव नहीं लूट करार दे दिया है.
By ArbindKumar Mishra | February 9, 2025 4:13 PM
Milkipur Election Result: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में हार से दुखी अखिलेश यादव ने इसे चुनाव नहीं लूट बता दिया. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा- “मिल्कीपुर उपचुनाव, चुनाव नहीं बल्कि लूट थी. लोगों ने इसे देखा है. पीडीए यह देख रहा है. जो लोग कह रहे हैं कि हमने अयोध्या की सीट (लोकसभा में) हारने का बदला ले लिया है, मैं उनसे कहना चाहता हूं – आप अयोध्या से बदला नहीं ले सकते.”
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट पर एक नजर
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान को शानदार जीत मिली. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61710 वोट के अंतर से हरा दिया. चंद्रभानु को कुल 146397 वोट मिले. जबकि सपा उम्मीदवार अजीत को 84687 वोट मिले.
हार बहुत कुछ सिखाती है: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “हम चाहते थे कि दिल्ली चुनाव में AAP जीते, लेकिन भाजपा जीत गई. लोकतंत्र में हमें जनता के जनादेश को स्वीकार करना होगा. हार बहुत कुछ सिखाती है और आने वाले दिनों में भारत गठबंधन और मजबूत होगा.
अखिलेश यादव ने महाकुंभ आने वालों के लिए टोल फ्री करने की मांग की
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर एक बार फिर से टिप्पणी कर दी है. उन्हिोंने कहा, “मैंने कई बार कहा है कि यह सरकार अपने मनोरंजन के लिए फिल्मों को टैक्स-फ्री करती है. अगर वे ऐसा कर सकते हैं – महाकुंभ में, देश भर से लोग आ रहे हैं और लंबी दूरी तय कर रहे हैं – तो उन्हें महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए टोल में छूट देनी चाहिए.”
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.