मुख्यमंत्री योगी से मिलीं सपा की चायल विधायक पूजा पाल

चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात कि एवं अपने कार्यक्षेत्र के बारे में अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने पूजा पाल को अपने कार्यक्षेत्र में जनता के बीच रहते हुए विकास कार्य एवं सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यों को देखने को कहा और इससे यह भी क़यास लगाया जा सकता है कि आने वाले चुनाव में पूजा पाल भाजपा की उम्मीदवारी पर चुनाव लड़ सकती है.

By Abhishek Singh | April 29, 2025 2:26 PM
an image

चायल से विधायक पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को तकरीबन 30 मिनट तक की इस मुलाकात में विधायक पूजा पाल ने अपने कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी दी. पूजा पाल ने “प्रभात खबर” के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री योगी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं मुख्यमंत्री जी ने क्षेत्र में जनता के बीच रहकर विकास कार्याें व योजनाओं से जुड़े कार्यों को देखने को भी कहा है. बता दें कि पूजा पाल कौशांबी के चायल विधानसभा सीट से 2022 विधानसभा चुनाव में विधायक चुनी गई.फूलपुर के विधानसभा उपचुनाव व लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के लिए बढ़चढ़ कर प्रचार-प्रसार भी किया.

पूजा पाल ने योगी आद‍ित्‍यनाथ को बताया था अपना भाई

पूजा पाल ने फरवरी में राज्यसभा सदस्य चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी को वोट द‍िया था. उन्‍होंने कहा था, ”प्रयागराज में वर्षों तक आतंक का गढ़ रहा है.मेरे विधायक पति की सरेआम बीच सड़क हत्या कर दी गई.मैने उन्हें न्याय दिलाने के लिए वर्षों तक प्रतीक्षा की.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया का अंत करके मुझे न्याय दिलाया है.और यह साबित कर दिखाया कि भाजपा के सरकार में हर माफियाओं का इलाज है.

पूजा पाल का इतिहास

प्रयागराज के कटघर मोहल्ले की मूल निवासी पूजा पाल का विवाह जनवरी 2005 में शहर पश्चिमी के तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल से हुआ था. शादी के 11वें दिन ही राजू पाल की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.पूजा ने साहस रखते हुए अतीक और अशरफ के खिलाफ मुकदमा लिखाया था.उस समय बसपा प्रमुख मायावती प्रयागराज आईं थीं और पूजा पाल के आंसू पोछते हुए उन्हें टिकट दिया था और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था. इसी सीट पर उपचुनाव हुआ तो बसपा ने पूजा पाल को उम्मीदवार बनाया, लेकिन तब पूजा पाल को अशरफ से हार का सामना करना पड़ा था. फिर 2007 के विधानसभा चुनाव में वह शहर पश्चिम से पहली बार बसपा की विधायक चुनी गईं.इसके बाद उन्होंने 2012 में दोबारा इसी सीट पर जीत दर्ज की. लेकिन, 2017 में उन्हें भाजपा की लहर में सिद्धार्थनाथ सिंह के सामने हार झेलनी पड़ी.फिर उन्होंने सपा का दामन थाम लिया था. और 2022 में चायल विधानसभा सीट से सपा से विधायक चुनी गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version