Moradabad Murder News: मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में अमन शुक्ला की हत्या के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है. चार टीमों का गठन कर शांति नगर, ढक्का, पैपटपुरा और आसपास के मोहल्लों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की है और इस हत्याकांड के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है.
कॉल आने के बाद निकला था अमन, फिर नहीं लौटा
अमन के पिता संजीव शुक्ला ने बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे अमन घर पर था. वह चक्की से गेहूं रखकर लौटा और पानी पी रहा था, तभी उसके मोबाइल पर एक कॉल आई. कॉल रिसीव करते ही वह बिना कुछ बताए घर से निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा.
मंडी समिति में अंतिम बार देखा गया था अपने तीन साथियों के साथ
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि अमन को मंगलवार रात आखिरी बार मंडी समिति में उसके तीन साथियों के साथ देखा गया था. इसके बाद से ही अमन लापता हो गया और बुधवार सुबह उसकी लाश शांति नगर की एक खाली प्लॉट में मिली. अमन के तीनों साथी भी मझोला क्षेत्र के ही निवासी हैं और उसी फर्म में काम करते हैं, जहां अमन कार्यरत था.
हत्या के बाद से तीनों साथी गायब, मोबाइल भी बंद
अमन की हत्या के बाद से उसके तीनों साथियों के मोबाइल बंद हैं और वे सभी फरार हैं. पुलिस को शक है कि अमन की हत्या में इन्हीं का हाथ हो सकता है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और तीनों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है.
अमन के मोबाइल की लोकेशन मिली घटनास्थल के पास
पुलिस सर्विलांस की मदद से अमन के मोबाइल की आखिरी लोकेशन ट्रेस की गई है, जो शांति नगर के आसपास ही पाई गई. हालांकि, घटनास्थल से अमन का मोबाइल बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मोबाइल की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है.
तीन दिन पहले हरिद्वार गया था अमन
अमन के पिता ने बताया कि तीन दिन पहले वह अपने दोस्त के भतीजे के मुंडन में हरिद्वार गया था. वहां एक दिन रुकने के बाद वह घर लौट आया था. परिवार ने जब उससे पूछा तो उसने हरिद्वार जाने की पूरी जानकारी दी थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई सनसनीखेज जानकारी
बुधवार शाम को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अमन की गर्दन में सामने से गोली मारी गई थी. गोली गर्दन को चीरते हुए पीठ की ओर से बाहर निकल गई थी. यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है जिसमें नजदीक से गोली चलाई गई है.
ट्रेड यूनियन सचिव के बेटे की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी
ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन (AIUTU) के जिला सचिव संजीव शुक्ला के 20 वर्षीय बेटे अमन शुक्ला की निर्मम हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है. अमन अपने पिता और भाई की तरह मझोला क्षेत्र की एक फर्म में काम करता था. परिवार में मां मीना, भाई केशव और एक बहन भी हैं.
पुलिस की कार्रवाई जारी, जल्द खुलासा होने की उम्मीद
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और फरार तीनों साथियों की तलाश जारी है. अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है.
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत