मोहर्रम से पहले UP में हाई अलर्ट, कर्बला मार्गों पर नगर निगम का ऑपरेशन क्लीन

Muharram Preparation UP: मोहर्रम से पहले उत्तर प्रदेश के शहरों में नगर निगम ने कर्बला मार्गों पर सफाई, गड्ढा मरम्मत, स्ट्रीट लाइट सुधार और जलनिकासी की व्यवस्थाएं कीं. जुलूस के दौरान एंटी स्मॉग गन, पानी के टैंकर और सफाई टीम तैनात रहेंगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

By Abhishek Singh | July 6, 2025 3:55 PM
an image

Muharram Prepration UP: मोहर्रम के जुलूस को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा पूरे मार्ग पर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। निर्माण विभाग की चार टीमें सुबह से ही कर्बला की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर सक्रिय रहीं. बारिश के कारण सड़कों पर जो गड्ढे बन गए थे, उन्हें तुरंत भरकर सड़कें समतल की गईं ताकि ताजियों के जुलूस में कोई रुकावट न आए. साथ ही खराब या बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर रौशनी की मुकम्मल व्यवस्था की गई. सड़क किनारे जमा सिल्ट और कूड़े को हटाने के लिए विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया.

नगर आयुक्तों ने की निरीक्षण यात्रा

नगर निगम के आयुक्तों ने अलग-अलग टीमों के साथ कर्बला मार्ग और जुलूस के रूट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पार्षदों और क्षेत्रीय नागरिकों से बात की गई और उन्हें तैयारियों की जानकारी दी गई. नगर आयुक्तों ने अफसरों को निर्देशित किया कि यदि जुलूस के दौरान बारिश होती है तो तुरंत पंपिंग यूनिट लगाकर जल निकासी की व्यवस्था की जाए. हर सेक्टर में जिम्मेदार अधिकारियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है.

सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क

मोहर्रम के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से जुलूस की निगरानी की जाएगी. पुलिस अधिकारी खुद जुलूस के दौरान उपस्थित रहेंगे और कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे.

कर्बला में ताजियों के लिए खुदवाया गया गड्ढा

कर्बला समिति और स्थानीय पार्षदों की मौजूदगी में कर्बला स्थल पर ताजियों को सुपुर्दे-ख़ाक किए जाने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए पहले से ही एक गड्ढा खुदवाया गया है, जो पूरी तरह से सुरक्षित और सुनियोजित है. जुलूस के दौरान नगर निगम की पांच-पांच टीमें सेक्टर प्रभारी के नेतृत्व में तैनात रहेंगी, जो कर्बला स्थल तक सफाई, पानी छिड़काव और भीड़ नियंत्रण जैसे कार्यों को देखेगी. यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी को भी असुविधा न हो.

जुलूस के आगे एंटी स्मॉग गन और सफाई दल

इस बार जुलूस के मार्ग पर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एंटी स्मॉग गन का प्रयोग भी किया जा रहा है, ताकि धूल और प्रदूषण को कम किया जा सके. साथ ही जल छिड़काव के लिए तीन बड़े पानी के टैंकर जुलूस से पहले चलेंगे. जुलूस मार्ग को स्वच्छ बनाए रखने के लिए आठ टाटा टेंपो लगाए गए हैं, जो रास्ते से कचरा उठाने का काम करेंगे. यह टीम पूरी तरह से जुलूस के साथ समन्वय में काम करेगी.

बारिश से बचाव: मोबाइल पंप और सकिंग मशीनें तैनात

भारी बारिश की स्थिति में जलभराव से निपटने के लिए ईदगाह और कर्बला क्षेत्र में मोबाइल पंप यूनिट और सकिंग मशीनें तैनात की गई हैं. ये मशीनें जरूरत पड़ने पर तत्काल पानी निकालने का काम करेंगी. निगम ने यह सुनिश्चित किया है कि जुलूस मार्ग पर कहीं भी पानी जमा न हो और यातायात या श्रद्धालुओं की आवाजाही में कोई बाधा न आए.

मोहर्रम के दिन नगर निगम अधिकारी रहेंगे मुस्तैद

मोहर्रम के दिन नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी विशेष ड्यूटी पर रहेंगे. हर सेक्टर में जिम्मेदार अफसरों की तैनाती कर दी गई है, जिन्हें पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह अपने क्षेत्र में व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी करते रहें. नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि वह जुलूस समाप्त होने तक मुस्तैद रहें और किसी भी स्थिति में तत्काल निर्णय लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version