बड़ी मात्रा में हथियार हुए थे बरामद
कटघर थाना पुलिस ने 9 जुलाई 2002 को उल्फत सहित चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए थे. बरामदगी में एक AK-47, एक AK-56, दो पिस्टल, 12 हैंड ग्रेनेड, 29 किलो विस्फोटक सामग्री, 50 डेटोनेटर, 39 टाइमर, 8 मैगजीन और 560 जिंदा कारतूस शामिल थे.
यह भी पढ़ें- ‘यूपी में थूक जिहाद!’ होटलकर्मी की घिनौनी हरकत, थूक लगाकर बनाई रोटियां
यह भी पढ़ें- सीएम योगी के मंत्री लाएंगे ‘कूड़ा से सोना’ बनाने की मशीन, अखिलेश बोले ‘बीजेपी में दूर की फेंकने की होड़’
धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की थी साजिश
पुलिस के अनुसार, आतंकी समूह मुरादाबाद के धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था. जमानत पर रिहा होने के बाद उल्फत फरार हो गया था, जिसके चलते कोर्ट ने 2015 और 2025 में उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किए. उसकी गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम भी घोषित किया गया था. आखिरकार, 8 मार्च 2025 को यूपी एटीएस और कटघर पुलिस की संयुक्त टीम ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से उसे गिरफ्तार कर मुरादाबाद जेल भेजा.
यह भी पढ़ें- UP में LPG सिलेंडर की नई कीमतें जारी, देखें आपके जिले में कितने में मिल रही गैस