महाकुंभ में महापाप! पत्नी को बुलाकर पति ने की हत्या, दो महीने पहले बनाई थी योजना

Murder case in Maha Kumbh: प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां एक पति ने महाकुंभ घूमने के बहाने पत्नी को बुलाकर हत्या कर दी.

By Ayush Raj Dwivedi | February 24, 2025 3:54 PM
an image

Murder case in Maha Kumbh: यूपी के प्रयागराज से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. कुंभ में ऐसी घटना घटी है जिसने सबको झकझोर दिया है. दिल्ली के एक शख्स ने अपनी पत्नी को प्रयागराज बुलाया कर हत्या कर दी. जिस तरह से उसकी हत्या की गई है वो प्लानिंग के तहत नजर आती है.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी सफाईकर्मी अशोक कुमार अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ महाकुंभ लेकर गया था. लेकिन उसका इरादा कुछ और ही था. उस शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद उसे गुमशुदा बताने का प्रयास किया. इस पूरी साजिश को उसने महीनों पहले ही तैयार किया था.

CCTV और सोशल मीडिया से खुला आरोपी का सच

मीनाक्षी के परिवार ने 21 फरवरी को शव की पहचान करने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने होटल, कुंभ मेला क्षेत्र और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि अशोक और मीनाक्षी का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था, जिसमें वे गंगा में डुबकी लगा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने झूंसी पुलिस, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) और प्रयागराज की निगरानी सेल की एक संयुक्त टीम बनाई और आरोपी अशोक कुमार को बैराना में ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया.

तीन महीने पहले रची थी हत्या की साजिश

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले तीन महीनों से अपनी पत्नी की हत्या की योजना बना रहा था. पत्नी की हत्या करने के बाद, उसने खून से सने कपड़े और हथियार कुंभ मेले में फेंककर फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने सख्त जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे पकड़ लिया. अब अशोक पर हत्या और सबूत मिटाने के आरोप लगाए गए हैं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version