Naga Sadhus Video : नागा साधु को देखने उमड़ी भीड़, महिला नागा संन्यासी भी पहुंचीं संगम तट
Naga Sadhus Video : महाकुंभ मेले में त्रिवेणी तट पर नागा साधु आकर्षण का केंद्र बनते नजर आए. काला चश्मा पहनकर वे स्नान करने पहुंचे. यहां उन्होंने तस्वीर लेने से किसी को नहीं रोका.
By Amitabh Kumar | February 3, 2025 11:56 AM
Naga Sadhus Video : महाकुंभ में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित तीसरे अमृत स्नान में नागा साधु आकर्षण का केंद्र बनते दिखे. उनके विशिष्ट स्वरूप और अनुष्ठानों की वजह से श्रद्धालु उन्हें देखने पहुंचे. अमृत स्नान के लिए अधिकांश अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे इन नागा साधुओं के अनुशासन की हर कोई तारीफ करता नजर आया. उनका पारंपरिक शस्त्र कौशल देखने लायक था. कभी डमरू बजाते हुए तो कभी भाले और तलवारें लहराते हुए वे नजर आए.
काला चश्मा पहनकर स्नान करने पहुंचे नागा साधु
नागा साधुओं ने हथियार चलाने के कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया. कुछ नागा साधु घोड़ों पर सवार नजर आए, जबकि अन्य गले में माला और त्रिशूल लटकाए नंगे पांव चलते दिखे. जब श्रद्धालु उनकी तस्वीर ले रहे थे तो साधुओं का उत्साह देखने लायक था. कुछ ने तो काले चश्मे भी पहने हुए थे, जिससे दर्शक काफी खुश हुए. पुरुष नागा साधुओं के साथ ही महिला नागा संन्यासियों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी दिखी.
धर्म, संस्कृति और आस्था के महापर्व 'महाकुम्भ 2025' में संतों का उत्साह देखते ही बन रहा है। पूज्य संतों की उपस्थिति से महाकुम्भ नगर का वातावरण और भी भक्तिमय हो गया है।#बसंतोत्सव_महाकुम्भpic.twitter.com/2Dq9AqwR0p
पुरुष नागाओं और महिला नागा संन्यासी में अंतर जानें
पुरुष नागाओं की तरह ही महिला नागा संन्यासी भी उसी ढंग से तप और योग में लीन रहती हैं. फर्क केवल इतना होता है कि ये गेरुआ वस्त्र धारण करती हैं. इसके अतिरिक्त, खुद के साथ परिवार के लोगों का पिंड दान करना होता हैु इसके बाद जाकर महिला नागा संन्यासी बन पाती हैं.
स्नान पर्व पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
यदि अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या पर नजर डालें, तो सबसे ज्यादा 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था. 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था. एक फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ के पार और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई. बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर्व पर सुबह 8 बजे तक ही 62 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.