नीम करौली बाबा के दर्शन से पहले ही मिल गई मौत, गोरखपुर का हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया

Neem Karoli News: छुट्टियां मनाने निकले गोरखपुर के शिवम पांडेय का परिवार शाहजहांपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसे में शिवम, उनकी बहन और बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है. नैनीताल के बाद नीम करौली बाबा के दर्शन और हरिद्वार जाने का था प्लान.

By Abhishek Singh | June 10, 2025 6:18 PM
an image

Neem Karoli News: गोरखपुर के मलांव (बेलीपार) निवासी शिवम पांडेय (36) गर्मी की छुट्टियों पर अपने पूरे परिवार के साथ उत्तराखंड की ओर रवाना हुए थे. उनका लक्ष्य था नैनीताल में सैर, फिर नीम करौली बाबा के दर्शन और अंत में हरिद्वार की यात्रा. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. रविवार सुबह 4 बजे रवाना हुई यह यात्रा शाहजहांपुर के पास एक भयानक सड़क हादसे में थम गई.

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन की मौके पर मौत

शिवम पांडेय अपने परिवार के साथ होंडा सिटी कार में सफर कर रहे थे. कार को उनका चालक अंगद गोंड चला रहा था. जैसे ही कार रोजा थाना क्षेत्र में पहुंची, अचानक एक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार शिवम पांडेय, उनकी बहन श्वेता द्विवेदी (42), और मासूम बेटा माधवन (1) की मौके पर ही मौत हो गई.

पत्नी की हालत नाजुक, बेटा और ड्राइवर अस्पताल में भर्ती

हादसे में शिवम की पत्नी शालिनी पांडेय (35) गंभीर रूप से घायल हुईं और उन्हें कोमा में भेज दिया गया. उनके भांजे शिवांश (7) और कार चालक अंगद को भी चोटें आईं हैं और इलाज चल रहा है. परिजनों ने शालिनी को गंभीर स्थिति में लखनऊ के लिए रेफर कराया है.

दूसरे वाहन से आ रहा था परिवार का दूसरा हिस्सा

इस दुखद यात्रा में दो गाड़ियाँ थीं. दूसरी गाड़ी में शिवम की मां, भाई शिवांग पांडेय, भाभी और गांव के अन्य सदस्य मौजूद थे. उन्होंने हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी.

एक महीने पहले मनाया था बेटे का जन्मदिन, अब उठी अर्थी

सबसे ज्यादा दुखद पहलू यह है कि शिवम ने महज एक महीने पहले अपने बेटे माधवन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था. गोरखपुर के विजय चौराहे के पास स्थित उनके घर पर परिवार खुशी से भरपूर था. पर अब वही घर मातम में डूब गया है. पास-पड़ोसी, रिश्तेदार और जानने वाले इस दुर्घटना से गहरे सदमे में हैं.

गोरखपुर का प्रतिष्ठित परिवार, राजनीतिक और कारोबारी पृष्ठभूमि

शिवम पांडेय गोरखपुर के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके चाचा शरदेंदु पांडेय गोरखपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. उनका होटल ‘शिवाय’ शहर में जाना-पहचाना नाम है. पिता दिवंगत कृष्ण कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के रिश्तेदार थे. शहर की राजनीति और समाज सेवा में उनका परिवार सदैव सक्रिय रहा है.

बहन श्वेता अपने मायके आई थीं, तभी बना घूमने का प्लान

शिवम की बहन श्वेता द्विवेदी अपने मायके आई हुई थीं. वे अपने पति डॉ. नीरज द्विवेदी के साथ मालवीय नगर, खोराबार की निवासी थीं. इसी दौरान परिवार ने साथ में नैनीताल घूमने का विचार बनाया. शिवम ने यात्रा की पूरी योजना तैयार की थी और परिवार के लिए यादगार ट्रिप बनाने की इच्छा थी, जो इस हादसे ने अधूरी छोड़ दी.

सोशल मीडिया पर ब्लड डोनेट की अपील से मिली राहत

हादसे के बाद गोरखपुर और शाहजहांपुर दोनों जगहों पर हड़कंप मच गया. राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायल महिला के लिए सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील की गई. डॉ. शबाहत हुसैन की पहल पर दो यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया, जिससे इलाज संभव हो सका. इस सहयोग के बाद महिला को लखनऊ रेफर कर दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version