Noida News : बच्चों को Non-Veg लंच देकर स्कूल नहीं भेजें, व्हॉट्सऐप मैसेज पर मचा बवाल
Noida News : नोएडा के एक स्कूल ने ‘मांसाहारी भोजन नहीं’ देने का मैसेज अभिभावकों को भेजा है जिसके बाद विवाद पैदा हो गया. जानें पूरा मामला
By Amitabh Kumar | August 10, 2024 8:16 AM
Noida News : यूपी के नोएडा के एक नामी स्कूल की चर्चा इन दिनों पूरे प्रदेश में हो रही है. दरअसल, स्कूल ने दोपहर के भोजन (लंच ब्रेक) में बच्चों को ‘‘मांसाहारी खाना नहीं देने’’ के लिए अभिभावकों को मैसेज भेजा था, लेकिन इस पर बहस छिड़ने के बाद स्कूल प्रबंधन ने बचाव करते हुए कहा कि यह सिर्फ अनुरोध के तौर पर कहा गया था. नोएडा के सेक्टर-132 स्थित ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल’ ने अभिभावकों को व्हॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेजा जिसमें कहा गया कि वे बच्चों को दोपहर के भोजन में मांसाहारी खाना न भेजें.
व्हॉट्सऐप पर भेजे मैसेज में कहा गया कि जब दोपहर के भोजन के लिए सुबह मांसाहारी भोजन पकाया जाता है तो उसके खराब होने की संभावना रहती है जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. मैसेज में यह भी कहा गया कि स्कूल, छात्रों की विविधता और समावेशिता को महत्व देता है. ऐसे में सभी छात्र अपने भोजन की प्राथमिकथाओं की परवाह किए बिना एक साथ बैठकर भोजन कर सकें, इसके लिए हम शाकाहारी वातावरण मुहैया कराने पर फोकस करते हैं. ऐसा इसलिए ताकि सभी सहज महसूस कर सकें.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.