जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल इन दिनों जापान दौरे पर है. इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को वैश्विक मंच पर उजागर करना है. इस दौरे के दौरान भाजपा सांसद बृज लाल ने एक अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि जापान और वहां के लोग भारत की आतंकवाद विरोधी लड़ाई को समझते हैं.
‘पिछले चार दशकों से भारत आतंकवाद से पीड़ित’
बीजेपी सांसद बृजलाल ने कहा कि पिछले चार दशकों से भारत आतंकवाद का पीड़ित रहा है. 2016 तक हमने कभी कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की. लेकिन 2016 में जब हमला हुआ, तब भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए करारा जवाब दिया. उन्होंने यह भी बताया कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी घटना के बाद भारत ने एक और सटीक हमला, जिसमें सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया न कि आम नागरिक ठिकानों को.
यह भी पढ़ें- सरकारी ताले भी चोरों के आगे फेल, आंधी आई… और दफ्तर से लाखों की नकदी लेकर चंपत
यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यूपी से रायपुर-दुर्ग तक जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, जानें डिटेल्स
यह पीएम मोदी का भारत है- सांसद बृजलाल
ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद बृजलाल ने कहा कि हम एक शांतिप्रिय देश हैं, लेकिन अब यह नया भारत है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है. अगर हम पर हमला हुआ, तो हम आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर देंगे और उनके आकाओं को भी नहीं छोड़ेंगे.
इन देशों का भी दौरा करेगा प्रतिनिधिमंडल
गौरतलब है कि प्रतिनिधिमंडल के इस दौरे का मकसद न केवल भारत की सैन्य और कूटनीतिक रणनीति को विश्व मंच पर प्रकट करना है, बल्कि यह भी दिखाना है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपने रुख में कितना स्पष्ट, मजबूत और संगठित है. यह सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल जापान के अलावा, जल्द ही इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया का भी यात्रा करेगी.
यह भी पढ़ें- दुल्हन ढाई तो दूल्हा तीन फुट, मुंबई से फ्लाइट लेकर पहुंचा लखनऊ, देखें वीडियो