यूपी पुलिस को तैयार रहने की नसीहत
यूपी डीजीपी के सोशल मीडिया अकाउंट X के माध्यम से एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यूपी पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्होंने प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. यूपी पुलिस को हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क, सुसज्जित और पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा गया है. (Red Alert in UP)
यह भी पढ़ें- राफेल पर नींबू-मिर्ची से लेकर सेना को सैल्यूट तक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले अजय राय के सुर
यह भी पढ़ें- ‘बहनों का सिंदूर नहीं उजड़ने देंगे’ एयर स्ट्राइक पर बोले संजय निषाद, पीएम मोदी की तारीफ की
हाफिज सईद और मसूद अजहर के कई ठिकानों पर हमला
भारतीय सेना द्वारा मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत करते हुए एक बड़ी सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान सेना के निशाने पर लाहौर में आतंकवादी हाफिज सईद और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के कई ठिकाने थे, जिसे इंडियन आर्मी ने नष्ट कर दिया. इसके अलावा, सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद, धामोल, कोटली और बाघ जैसे महत्वपूर्ण ठिकानों पर भी सटीक हमले किए. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने लोगों का दर्द सुना… हवाई हमले को लेकर शहीद शुभम के पिता ने दी प्रतिक्रिया