मोटापे के खिलाफ पीएम मोदी की जंग, इन 10 हस्तियों को किया नॉमिनेट

PM Modi Fight Against Obesity: पीएम मोदी ने रविवार को 'मन की बात' में मोटापे पर बात करते हुए चिंता जताई. उन्होंने 10 हस्तियों को नामित किया और कम तेल खाने की अपील की. उन्होंने इनसे 10 और लोगों को जोड़ने का आग्रह किया ताकि अभियान बढ़े.

By Neha Kumari | February 24, 2025 3:16 PM
an image

PM Modi Fight Against Obesity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की सुबह ट्वीट करते हुए 10 हस्तियों को मोटापे के खिलाफ जंग में उनका साथ देने के लिए नॉमिनेट किया है. पीएम मोदी ने कल मन की बात के दौरान मोटापे का मुद्दा उठाया था और कहा था कि मैं 10 लोगों को नॉमिनेट करूंगा और उनसे कहूंगा कि क्या हो अपने खाने में तेल को 10% कम करेंगे? पीएम मोदी ने आज सोशल मीडिया एक्स पर उन 10 लोगों के नाम बताए हैं.

पीएम मोदी ने इन 10 लोगों को किया नॉमिनेट

पीएम ने आनंद महिंद्रा, दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनु भाकर, मीराबाई चानू, मोहनलाल, नंदन नीलेकनी, उमर अब्दुल्ला, फिल्म ऐक्टर माधवन, श्रेया घोषाल, और सुधा मूर्ति को नामित किया है. इन सभी को नामित किए जाने पर जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने खुशी जाहिर की है. 

उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, मैं मोटापे के खिलाफ पीएम द्वारा शुरू किए गए अभियान से जुड़कर बहुत खुश हूं.’  मोटापा जीवन शैली से संबंधित कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है जैसे हृदय रोग, टाइप 2 मधुमेह, स्ट्रोक और सांस लेने की समस्याएं, चिंता और अवसाद जैसी मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों का तो जिक्र ही नहीं.  आज मैं इन 10 लोगों को मोटापे के खिलाफ प्रधानमंत्री के अभियान में शामिल होने के लिए नामांकित कर रहा हूं और उनसे इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए 10 और लोगों को नामांकित करने का अनुरोध कर रहा हूं. 

हर आठ में से एक आदमी मोटापे से परेशान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बढ़ते मोटापे के मामलों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि “आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है” और इस समस्या को हल करने के लिए बिना देर किए प्रयास बढ़ाने होंगे. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हमें इसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है और हम सब मिलकर इसे खेल-खेल में बहुत प्रभावी रूप से कर सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  “ मन की बात” प्रोग्राम में देश को संबोधित करते हुए लोगों से अनुरोध किया कि देश में मोटापे की समस्या से लड़ने के लिए उन्हें अपने खाने में से तेल की मात्रा को 10 प्रतिशत तक कम करने को कहा. साथ ही प्रोग्राम के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के बाद वह 10 लोगों को नॉमिनेट करें. नॉमीनेट 10 लोगों से वह आगराह करेंग क्य़ा वो अपने खाने के 10 प्रतिशत तेल कम करेगें? साथी उन्हें आगे 10 लोगों को नॉमिनेट पर अपील करने को बोले गए. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version